एशिया हाॅकी 2025 टूर्नामेंट को लेकर निकला ट्रॉफी यात्रा

एशिया हाॅकी 2025 टूर्नामेंट को लेकर निकला ट्रॉफी यात्रा
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

26 अगस्त, शेखपुरा (SHABD):राजगीर में आयोजित होने वाले हीरो एशिया हाॅकी 2025 टूर्नामेंट को लेकर निकाला गया ट्रॉफी गौरव यात्रा का कारवां शेखपुरा पहुंचा। ट्रॉफी यात्रा के टाउन हाॅल शेखपुरा पहुँचने पर जिला प्रशासन द्वारा भव्य स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।ट्रॉफी के स्वागत में राज्यसभा सांसद शंभू शरण पटेल,शेखपुरा डीएम ने संयुक्त रूप से हीरो एशिया हॉकी ट्रॉफी का अनावरण जिला के टाऊन हॉल में आम लोगो की समक्ष किया गया।

डीएम आरिफ अहसन ने अपने संबोधन में कहा कि आज हमारे शेखपुरा जिले के लिए यह क्षण गौरव का पल है ।जब इस ऐतिहासिक क्षण के लिए शेखपुरा जिला गौरवान्वित है।जबकि डीएम ने कहा कि बिहार में सरकार के पहल पर खेल के क्षेत्र को नया आयाम मिलने के8 बात कही है।जबकि खेल की दुनिया का मील का पत्थर बताया। वहीं इस मौके पर।

राज्यसभा सांसद शंभू शरण पटेल ने कहा कि केंद्र और बिहार सरकार मिलकर खेल को बढ़ाए जाने की दिशा में कार्य कर रही है।श्री पटेल ने कहा कि खेल में बेहतर मुकाम पाने वाले किसी पहचान के मोहताज नहीं रहते वे जाति धर्म से ऊपर हो जाते है।जबकि पहले एक धारण थी कि पढ़ो गे लिखो के बनो गे नवाब खेलो गे धूपो गे बनो गे खराब की अवधारण अब गलत होती जा रही है।अब सरकार खेल के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है।और स्पोर्ट्स में बेहतर भविष्य होने की बात कही है।गौरतलब है कि हीरो एशिया हॉकी ट्रॉफी का मुकाबला राजगीर में 29 अगस्त से 7 सितम्बर तक आयोजित होगी और इस खेल में 8 देशों की खिलाड़ी हिस्सा लेगी।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *