कौलेश्वरी पहाड़ को भी मिलेगी अंतरराष्ट्रीय स्तर के पर्यटक स्थल की पहचान
हंटरगंज : झारखंड सरकार के पर्यटन विभाग के सचिव राहुल शर्मा के निर्देश पर कौलेश्वरी पर्वत के विकास के लिए डीपीआर तैयार करने टीम पहुंची. मास्टर प्लांट तैयार करने अरुणाचलन एमके आइडेक एसोसिएट की तीन सदस्यीय विशेषज्ञों की टीम शुक्रवार को पहुंची. टीम में कंपनी के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट अरुणाचलन, सीनियर मैनेजर अनीनदिता भट्टाचार्य, मैनेजर स्कंद प्रताप सिंह शामिल हैं.
टीम के सदस्यों को कौलेश्वरी प्रबंधन विकास समिति द्वारा कौलेश्वरी के इतिहास से रूबरू कराया गया. साथ ही कौलेश्वरी के चप्पे-चप्पे का भ्रमण कराया गया. इस दौरान टीम के सदस्यों को कौलेश्वरी के प्राचीन धार्मिक स्थलों के बारे में विस्तार रूप से बताया गया. टीम ने कौलेश्वरी पर पर्यटन विभाग द्वारा बनायी जाने वाली योजनाओं का डीपीआर तैयार किया. टीम के सदस्यों द्वारा तैयार किया गया डीपीआर को केंद्रीय पर्यटन व राज्य पर्यटन विभाग को सौंपा जायेगा. टीम में सदस्यों ने कहा कि कौलेश्वरी पहाड़ के विकास कार्यों को धरातल पर उतार कर अंतरराष्ट्रीय स्थल पर पहचान दिलायी जायेगी.