उत्तराखंड: उत्तरकाशी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, अब तक दो शव बरामद

उत्तराखंड: उत्तरकाशी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, अब तक दो शव बरामद
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

6 अगस्त 25, उत्तरकाशी (SHABD):उत्तरकाशी में आपदा आने के बाद से रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। अभी तक 120 से अधिक लोगों को सकुशल रेस्क्यू किया जा चुका है। राहत बचाव कार्य के दौरान दो शव भी बरामद किये गये हैं। जबकि कई लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।

इधर, राज्य सरकार की मांग पर केंद्र सरकार ने चंडीगढ़, सरसावा और आगरा से 02 चिनूक और 02 एमआई–17 हेलीकॉप्टर, बुधवार तड़के ही जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उपलब्ध करा दिए थे। सड़क यातायात बहाल करने के लिए चिनूक हेलीकॉप्टर से भारी मशीनरी भी पहुंचाई जा रही हैं। बचाव अभियान में सेना के 125 अधिकारी और जवान, आईटीबीपी के 83 अधिकारी और जवान लगे हुए हैं। वहीं, बीआरओ के 06 अधिकारी, 100 से अधिक मजदूरों के साथ बाधित सड़कों को खोलने में जुटे हुए हैं।

आपदा सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया की जिन क्षेत्रो में आपदा आने की संभावना है, वहां से लोगो को हटाया गया है और प्रभावितों के लिए रहने खाने की व्यवस्था की गयी है। जब तक स्तिथि सामान्य नही होगी तब तक प्रशासन के द्वारा उनकी व्यवस्था की जाएगी। आपदा सचिव ने बताया कि 2 लोगों के शव भी बरामद किये गये हैं। आपदा से क्षतिग्रस्त मार्गों को खोलने की कार्यवाही निरंतर जारी है।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *