गया : कुशेश्वर महादेव महोत्सव का मंत्रियों ने किया उद्घाटन

गया : कुशेश्वर महादेव महोत्सव का मंत्रियों ने किया उद्घाटन
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

गया , August 5 (SHABD):गया जिले के कोच प्रखंड अंतर्गत सावन माह के पावन अवसर पर दो दिवसीय कुशेश्वर महादेव महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह, लघु जल संसाधन मंत्री संतोष कुमार सुमन, स्थानीय विधायक अनिल कुमार सिंह सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कुशेश्वर महादेव धाम के विकास के लिए सड़क, बिजली, पानी, शौचालय, विश्रामगृह आदि बुनियादी सुविधाओं को शीघ्र उपलब्ध कराने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि गया से कुशेश्वर महादेव धाम तक आने-जाने की सुविधाएं बेहतर होने पर यह स्थल पर्यटकों से गुलजार हो सकेगा।

गया जिला ऐतिहासिक रूप से मगध साम्राज्य का हिस्सा रहा है, जहां सभी धर्मों — सनातन, बौद्ध, जैन, सिख आदि — के लोग आपसी सौहार्द्र के साथ रहते हैं। इस विविधता में एकता की पहचान है गया।

कुशेश्वर महादेव महोत्सव

प्रतिवर्ष सावन माह में मनाया जाता है। आज अंतिम सोमवारी के दिन विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया, जिसे ‘भोले बाबा’ का दिन माना जाता है। यह महोत्सव बिहार सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित किया जाता है।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने पर्यटन मंत्री से अनुरोध किया कि आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व कुशेश्वर महादेव धाम को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं, जिससे इस धार्मिक स्थल का समग्र विकास संभव हो सके।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *