एक लाख के निजी मुचलके पर बीएल अग्रवाल को मिली जमानत
नईदिल्ली: छत्तीसगढ़ के विवादास्पद आईएएस अफसर बीएल अग्रवाल को सीबीआई की विशेष अदालत पटियाला हाउस कोर्ट से जमानत मिल गई है। उनके खिलाफ सीबीआई दिल्ली ने हाल ही में एक मामले में चालान पेश किया था। इससे पहले उन्हें फरवरी में सीबीआई रायपुर से गिरफ्तार कर दिल्ली ले गई थी, तभी से वे तिहाड जेल में बंद थे।
बीएल अग्रवाल के खिलाफ सीबीआई ने एक लोकसेवक को डेढ़ करोड़ रुपए रिश्वत देने के मामले में गिरफ्तार किया था। सीबीआई का आरोप है कि श्री अग्रवाल ने उनके खिलाफ 2010 में सीबीआई में दर्ज एक मामले के निपटारे के लिए यह रिश्वत देने का प्रयास किया था। बतौर रिश्वत डेढ़ किलो सोना व लाखो रुपए दिए जा रहे थे।
जांच के दौरान सीबीआई ने पाया कि मामले में बीएल अग्रवाल के साले आंनद अग्रवाल भी शामिल हैं। इसके अलावा नोएडा के भगवान सिंह तथा हैदराबाद के सैयद बुरहानुद्दीन के खिलाफ भी मामला दर्ज कर इन तीनों को भी गिरफ्तार किया था, ये आरोपी भी अभी जेल में हैं।
बताया गया है कि गुरुवार को बीएल अग्रवाल की ओर से अदालत में जमानत याचिका पेश की गई थी।
अदालत ने सुनवाई के बाद एक लाख रुपए के निजी मुचलके पर बीएल अग्रवाल को जमानत दे दी है। ऐसी संभावना है कि जमानत की कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद वे जल्द जमानत पर रिहा हो जाएंगे।