पेंशन योजना के लाभुकों को अब मिलेंगे प्रतिमाह 750
रांची : श्रमिक पेंशन योजना के लाभुकों को प्रतिमाह मिलने वाली पेंशन की राशि 500 रुपये से बढ़ा कर 750 रुपये कर दी जायेगी. इसी प्रकार परिवार पेंशन योजना के लाभुकों को प्रतिमाह अधिकतम 300 रुपये के बदले 500 रुपये का भुगतान किया जायेगा. यह घोषणा मुख्यमंत्री रघुवर दास ने एक मई को श्रमिक सम्मान समारोह में की. इसका आयोजन विधानसभा मैदान में किया गया. उन्होंने कहा कि इसका लाभ एक मई से दिया जायेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार गरीब बच्चों के लिए स्पोर्ट्स स्कूल खोलेगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने उग्रवाद प्रभावित पेशरार, झुमरा एवं गुड़ाबंधा इलाकों में कैंप लगा कर 900 युवकों को प्राइवेट सेक्युरिटी कंपनी में नियोजित कराया है. इनको प्रतिमाह 8500 रुपये वेतन प्राप्त हो रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा श्रम कानून के सरलीकरण होने से निवेशक यहां उद्योग लगा रहे हैं. जिससे काफी लोगों को रोजगार प्राप्त हो रहा है.
नगर विकास, आवास एवं परिवहन विभाग के मंत्री सीपी सिंह ने श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग से आग्रह किया कि रिक्शा चालक, सफाई कर्मचारी और अॉटो चालकों को भी श्रमिकों की श्रेणी में निबंधित करें. विभाग श्रमिकों के स्वास्थ्य के लिए नि:शुल्क स्वास्थ सेवा शुरू करे.