कुमार विश्वास आप पर आज लेंगे फैसला

कुमार विश्वास आप पर आज लेंगे फैसला
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी में कुमार विश्वास को लेकर संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है.कुमार विश्वास के तल्ख तेवर के बाद अब उनके मान-मनौवल का दौर जारी है. देर रात मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया गाजियाबाद में कुमार विश्वास के घर पहुंचे. कुछ देर की बातचीत के बात केजरीवाल कुमार विश्वास को अपने घर ले गए. केजरीवाल ने कहा कि कुमार विश्वास की कुछ नाराज़गियां हैं, लेकिन उन्हें पूरा यकीन है कि कुमार मान जाएंगे. इससे पहले कपिल मिश्रा, संजय सिंह, आशुतोष, अवतार सिंह कुमार विश्वास को मनाने उनके घर पहुंचे थे. मंगलवार को मीडिया से बातचीत में भावुक होते हुए कुमार विश्वास ने कहा था कि 24 घंटे में तय कर लेंगे कि आगे क्या करना है.

इससे पहले अमानतुल्लाह ने कुमार विश्‍वास पर पार्टी तोड़ने के आरोप लगाए और फिर उन्होंने PAC से इस्तीफ़ा दे दिया. वहीं कुमार विश्वास का कहना है कि अमानतुल्ला के तेवर बता रहे हैं कि वो मुखौटे हैं उनके पीछे कोई और है. 

इतना ही नहीं विश्वास ने सोमवार को पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक में पार्टी नेताओं को मीडिया से बात करने पर परहेज बरतने के फैसले को धता बताते हुए पत्रकारों से औपचारिक बातचीत भी की. इस दौरान उन्‍होंने कहा कि वह पार्टी की गलतियों को उजागर करते रहेंगे और देशहित में जो भी सही होगा उसे बोलने से नहीं रुकेंगे.

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.