गोद लिए ग्राम टेमरी में राज्यपाल रमेन डेका का प्रेरक प्रवास – जनसंवाद, विकास और जनभागीदारी की मिसाल

गोद लिए ग्राम टेमरी में राज्यपाल रमेन डेका का प्रेरक प्रवास – जनसंवाद, विकास और जनभागीदारी की मिसाल
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रायपुर : राज्यपाल श्री रमेन डेका ने बेमेतरा जिले के अपने दो दिवसीय प्रवास के दूसरे दिन अपने गोद लिए ग्राम टेमरी पहुँचे, जहाँ उन्होंने एक जनसेवी और जनसरोकारों से जुड़े नेतृत्वकर्ता के रूप में सादगी और प्रतिबद्धता का परिचय दिया।

ग्राम टेमरी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में राज्यपाल ने “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत पीपल का पौधा रोपा। इस अवसर पर खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल ने भी कदम का पौधा लगाया। इस प्रतीकात्मक पहल के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण और मातृ-सम्मान का सुंदर संदेश दिया गया।
इसके पश्चात् राज्यपाल ने ग्राम पंचायत के स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और दवाई भंडार व नेत्र परीक्षण कक्ष की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने प्रभारी चिकित्सक से दवाइयों की उपलब्धता, रोगियों की संख्या और उपचार की स्थिति की जानकारी ली।

जनसंवाद कार्यक्रम – ग्रामीणों से सीधा संवाद

पंचायत भवन परिसर में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में राज्यपाल ने सरपंच, स्व-सहायता समूहों की महिलाओं और ग्रामीणों से सीधे संवाद किया। जब सरपंच ने गांव में पेयजल की गंभीर समस्या उठाई, तो राज्यपाल ने अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई हेतु निर्देश दिए और समाधान का आश्वासन भी दिया।

राज्यपाल ने कहा, जब मैंने इस गांव को गोद लिया है, तो इसका समग्र विकास मेरा दायित्व है, लेकिन यह तभी संभव है जब आप सभी साथ मिलकर सहयोग करें। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता को प्राथमिकता बताते हुए महिलाओं को स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित किया। उन्होंने असम राज्य का उदाहरण देते हुए बताया कि वहाँ की महिलाएं हर सप्ताह कुछ घंटे श्रमदान कर गांव की सफाई करती हैं, ऐसी ही पहल की जरूरत टेमरी में भी है।

राज्यपाल ने स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने के लिए गांव में ओपन जिम स्थापित करने के निर्देश दिए, जिस पर वहां उपस्थित खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल ने त्वरित कार्रवाही के लिए निर्देशित किया साथ ही उन्होंने भविष्य में एक और जिम खोलने की भी घोषणा की। श्री डेका ने गांव के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में बकरी पालन, जैविक खेती, सब्जी उत्पादन और सहकारिता योजनाओं से जुड़ने का सुझाव दिया। राज्यपाल के सचिव व सहकारिता विभाग के प्रमुख डॉ. सी.आर. प्रसन्ना ने ग्रामीणों को सहकारिता समितियों से जुड़ने के लाभ बताए।

कार्यक्रम के समापन पर राज्यपाल ने तीन तीन टी.बी रोगियों को पोषण फुड बास्केट, प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को गणवेश तथा हाईस्कूल के नवप्रवेशी छात्रों को पुस्तकें व स्कूल बैग वितरित किए। एकता स्व-सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती प्रमिला गोस्वामी द्वारा राज्यपाल को भेंट किए गए हस्तनिर्मित कुल्हड़ और ताजा सब्जियों की टोकरी को राज्यपाल ने आत्मीयता से स्वीकार किया और समूह के कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

इस प्रवास ने न केवल गोद लिए गांव टेमरी के सर्वांगीण विकास की नींव रखी, बल्कि जनसुनवाई, भागीदारी और सेवा भावना को भी एक नई दिशा दी। राज्यपाल रमेन डेका का यह प्रयास निश्चित रूप से ग्राम टेमरी को एक आदर्श गांव के रूप में स्थापित करने की ओर प्रेरित करेगा।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *