धर्मांतरण रोके सरकार, जरूरत हो तो कानून बने
मेदिनीनगर : मेदिनीनगर में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के दूसरे व आखिरी दिन कई प्रस्ताव पारित हुए. प्रदेश कार्यसमिति ने मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में चल रही सरकार के कामकाज पर मुहर लगाते हुए सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का निर्णय लिया. प्रस्ताव पारित हुआ कि झारखंड में धर्मांतरण रोकने के लिए सरकार के स्तर से नीतिगत फैसला लिया जाये.
संभव हो, तो इसके लिए कानून भी बने, ताकि आदिवासी समाज को बहला-फुसला कर धर्म परिवर्तन नहीं कराया जा सके. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में इस तरह के धर्म परिवर्तन को एक तरह से संस्कृति से विमुख करने का प्रयास बताया गया. कार्यसमिति की बैठक में विपक्षी दल झामुमो की हठधर्मिता के लिए आलोचना की गयी. कहा गया कि ऐसा अपरिपक्व विपक्ष नहीं देखा गया.
विधायक सह मुख्य सचेतक राधाकृष्ण किशोर, पार्टी के महामंत्री दीपक प्रकाश व प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने बताया, बैठक में नियोजन नीति पर भी चर्चा की गयी.
उपाध्यक्ष दीपक प्रकाश ने बताया, मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि नियोजन नीति के मामले में हर कानूनी पहलू पर विचार किया जायेगा. इसके बाद नीतिगत निर्णय लिया जायेगा. यदि इससे कोई प्रभावित है या कोई समस्या हो रही है, तो उसकी पीड़ा को सरकार समझने का काम करेगी. सरकार सबका साथ, सबका विकास के लक्ष्य को लेकर काम कर रही है.