ईवीएम से जीतने वाले ईवीएम पर ही सवाल उठा रहे हैं: सीएम योगी

ईवीएम से जीतने वाले ईवीएम पर ही सवाल उठा रहे हैं: सीएम योगी
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

गोरखपुर। मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ शनिवार को दूसरी बार गोरखपुर पहुंचे। सीएम योगी यहां कई परियोजनाओं की शुरुआत करने वाले हैं। यहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधा।

हालांकि उन्होंने दोनों में से किसी का भी नाम नहीं लिया लेकिन उन्होंने कहा, ‘आज ईवीएम से चुने जाने वाले ईवीएम पर सवाल उठा रहे हैं। एमसीडी के तीनों चुनावों में जीत हासिल की है। ईवीएम पर जनता का फैसला आ गया है जिसका मतलब साफ है कि लोग प्रधानमंत्री मोदी के साथ हैं।’

साथ ही उन्होंने कहा कि कर्ज माफी से 86 लाख किसानों को फायदा हुआ है और आने वाले दिनों में कानून व्यवस्था को और भी बेहतर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार कानून व्यवस्था से किसी भी तरह का कोई समझौता नहीं करेगी।

योगी ने कहा कि गन्ना किसानों को 5500 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा। सीएम योगी ने कहा, ‘यूपी में बदलाव हुआ है और उसका फायदा अब गरीबों तक पहुंचेगा। सिर्फ फसलों की खरीद हमला लक्ष्य नहीं किसानों की खुशहाली हमला लक्ष्य है।’
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.