लोहरदगा : 10 नक्सलियों का सरेंडर, दो इनामी सहित तीन महिलाएं शामिल
लोहरदगा : लोहरदगा में दो इनामी सहित कुल 10 नक्सलियों ने बुधवार को पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया. समाहरणालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम बंदूक छोड़ो, वॉलीबाॅल खेलो प्रतियोगिता में सभी नक्सली अात्मसमर्पण कर मुख्यधारा से जुड़ गये. सरेंडर करनेवालों में दो-दो लाख के दो इनामी एरिया कमांडर विशाल खेरवार उर्फ रामधनी खेरवार व कलेश्वर खेरवार, सब जोनल कमांडर हरेंद्र उरांव उर्फ हरि विलास उर्फ हरिलाल उरांव और सात दस्ता सदस्य शामिल हैं. एक साथ 10 नक्सलियों का सरेंडर झारखंड पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है.
सरेंडर नीति का मिलेगा लाभ : कार्यक्रम में डीआइजी एबी होमकर ने एरिया कमांडर विशाल खेरवार व कलेश्वर खेरवार को दो-दो लाख रुपये का चेक सौंपा.
मौके पर डीसी विनोद कुमार, एसपी कार्तिक एस भी मौजूद थे. एसपी ने बताया कि समर्पण करनेवाले उग्रवादियों को झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण नीति नयी दिशा के तहत पुनर्वास के लिए उचित कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान सीआरपीएफ 158 बटालियन के मनोज गुप्ता, गुमला एसपी चंदन झा, एसपी अभियान विवेक कुमार ओझा सहित अन्य लोग भी मौजूद थे.
लोहरदगा : लोहरदगा में दो इनामी सहित कुल 10 नक्सलियों ने बुधवार को पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया. समाहरणालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम बंदूक छोड़ो, वॉलीबाॅल खेलो प्रतियोगिता में सभी नक्सली अात्मसमर्पण कर मुख्यधारा से जुड़ गये. सरेंडर करनेवालों में दो-दो लाख के दो इनामी एरिया कमांडर विशाल खेरवार उर्फ रामधनी खेरवार व कलेश्वर खेरवार, सब जोनल कमांडर हरेंद्र उरांव उर्फ हरि विलास उर्फ हरिलाल उरांव और सात दस्ता सदस्य शामिल हैं. एक साथ 10 नक्सलियों का सरेंडर झारखंड पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है.
सरेंडर नीति का मिलेगा लाभ : कार्यक्रम में डीआइजी एबी होमकर ने एरिया कमांडर विशाल खेरवार व कलेश्वर खेरवार को दो-दो लाख रुपये का चेक सौंपा.
मौके पर डीसी विनोद कुमार, एसपी कार्तिक एस भी मौजूद थे. एसपी ने बताया कि समर्पण करनेवाले उग्रवादियों को झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण नीति नयी दिशा के तहत पुनर्वास के लिए उचित कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान सीआरपीएफ 158 बटालियन के मनोज गुप्ता, गुमला एसपी चंदन झा, एसपी अभियान विवेक कुमार ओझा सहित अन्य लोग भी मौजूद थे.
सरेंडर करनेवाले नक्सली
एरिया कमांडर (दो लाख के इनामी) : विशाल खेरवार उर्फ रामधनी खेरवार (बगड़ू थाना क्षेत्र के केरार निवासी) व कलेश्वर खेरवार (बुलबुल निवासी)
सब जोनल कमांडर : हरेंद्र उरांव उर्फ हरि विलास उर्फ हरिलाल उरांव (गुमला जिले के विशुनपुर निवासी )
दस्ता सदस्य : जितेंद्र गंझू उर्फ जीवन गंझू (बगड़ू थाना क्षेत्र के रोरद निवासी), सुखराम खेरवार (बुलबुल निवासी), सुशांति उरांव (होन्हा गांव निवासी), सीमा उरांव (पलामू के पांकी थाना के पुरुषोत्तमपुर निवासी), सुखलाल नगेसिया (ओनेगड़ा पेशरार निवासी), मीना उरांव(मुरहू करचा निवासी) व चंद्रेश्वर उर्फ चंदू (पेशरार के रोरद गांव निवासी)