एमसीडी चुनाव – बीजेपी की जीत की हैट्रिक, आप और कांग्रेस चारों खाने चित

एमसीडी चुनाव – बीजेपी की जीत की हैट्रिक, आप और कांग्रेस चारों खाने चित
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनाव कहने को तो स्थानीय स्तर के चुनाव ही थे लेकिन इसकी चर्चा जहां लगातार होती रही वहीं इसके परिणाम उससे भी कहीं अधिक चर्चित हुए हैं. राष्ट्रीय राजधानी के एमसीडी के चुनाव के परिणाम देश भर में चर्चा का विषय रहे और यह परिणाम काफी हद तक देश के भविष्य की राजनीति का संकेत देने वाले भी हैं. काफी महत्वपूर्ण माने जाने वाले इस चुनाव के परिणामों के समाचार देश भर के अखबारों में गुरुवार के अंकों में प्रमुखता से प्रकाशित हुए हैं. एमसीडी के 270 वार्डों में से 181 पर बीजेपी को जीत मिली है.

दिल्ली में भाजपा की सीटें 31% बढ़ीं.. दो साल में 51% घट गए आप के वोट
दैनिक भास्कर में समाचार है – मोदी के पीएम बनने के बाद भाजपा को दिल्ली में मिली थी पहली बड़ी हार, दो साल बाद हासिल की सबसे बड़ी जीत… कांग्रेस की 48 सीटें घटीं, लेकिन वोट शेयर विस चुनाव के 9.9% से बढ़कर 21.09% हुआ… भाजपा ने एमसीडी में लगातार तीसरा चुनाव जीतकर हैट्रिक बना ली है. तीनों नगर निगमों में पार्टी बहुमत के आंकड़े से आगे रही. 10 साल की एंटी इन्कम्बेंसी के बावजूद पार्टी की सीटें 31% बढ़ीं.  

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.