छत्तीसगढ़ के सुकमा में 300 नक्सलियों का हमला, 25 जवान शहीद; 8 लापता
रायपुर: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए भीषण हमले में सीआरपीएफ के दो दर्जन से अधिक जवान शहीद हो गए. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चिंतागुफा थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ के 74वीं बटालियन की दो कंपनियों को बुरकापाल से चिंतागुफा के मध्य बन रही सड़क की सुरक्षा में रवाना किया गया था. यह दल जब बुरकापाल से लगभग डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर था, तभी नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी.
हमले में घायल जवान शेर मोहम्मद ने बताया कि करीब 300 नक्सलियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी, जिनमें महिला नक्सली भी शामिल थीं. इसके बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की. नक्सली आधुनिक हथियारों से लैस थे. घायल जवान ने बताया कि सुरक्षा बल ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया और उन्होंने दावा किया कि इस मुठभेड़ के दौरान लगभग एक दर्जन नक्सली भी मारे गए हैं.
राज्य के पुलिस महानिदेशक एएन उपाध्याय ने बताया कि सुबह जवानों को गश्त के लिए रवाना किया गया था. दल में लगभग 100 जवान थे. यह दल जब 12 बजे बुरकापाल के करीब था तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षा बल के जवानों ने भी कार्रवाई की. दोनों ओर से लगभग तीन घंटे तक गोलीबारी हुई.
उपाध्याय ने बताया कि पुलिस दल की कोशिश थी कि घायल जवानों को वहां से जल्द बाहर निकाला जाए जिससे उनकी जान बचाई जा सके. क्षेत्र में अभी भी खोजी अभियान जारी है. राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री रमन सिंह दिल्ली से रायपुर पहुंच गए हैं तथा वह राज्य के उच्च अधिकारियों की बैठक लेंगे तथा स्थिति की समीक्षा करेंगे. गौरतलब है कि इस वर्ष 11 मार्च को नक्सलियों ने सुकमा जिले में ही घात लगाकर हमला कर दिया था. इस हमले में सीआरपीएफ के 12 जवान शहीद हो गए थे तथा तीन अन्य घायल हुए थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर शोक जताते हुए कहा, शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. हम स्थिति की करीबी निगरानी कर रहे हैं. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सुकमा नक्सली हमले में सीआरपीएफ जवानों की मौत पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने इस नक्सल वारदात में 25 जवानों की शहादत पर गहरा दुःख व्यक्त किया और घटना की तीव्र निन्दा की। डॉ. सिंह की अध्यक्षता में रात को उनके निवास कार्यालय में आयोजित आपात बैठक में मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड, अपर मुख्य सचिव श्री एन.बैजेन्द्र कुमार, गृह विभाग के प्रमुख सचिव श्री बी.व्ही.आर. सुब्रमण्यम, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री अमन कुमार सिंह, सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह, पुलिस महानिदेशक श्री ए.एन. उपाध्याय, पुलिस महानिदेशक (नक्सल ऑपरेशन) श्री डी.एम. अवस्थी, गृह विभाग के सचिव श्री अरूण देव गौतम, जनसम्पर्क विभाग के सचिव श्री संतोष मिश्रा, संचालक जनसम्पर्क श्री राजेश सुकुमार टोप्पो, मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव श्री रजत कुमार और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री संजय पिल्ले सहित अन्य संबंधित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।