रेलमंत्री और मुख्यमंत्री ने किया राजनांदगांव-नागपुर तीसरी रेल लाइन का शिलान्यास
रायपुर : रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मेक इन इंडिया के सपने को छत्तीसगढ़ जल्द से जल्द साकार करेगा। मेक इन इंडिया के सपने को साकार करने के लिए छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाना जरूरी है। नये राज्य के रूप में छत्तीसगढ़ विकास की राह पर तेजी से अग्रसर है। श्री प्रभु आज यहां रेल्वे स्टेशन में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के साथ विभिन्न यात्री सुविधाओं का शुभारंभ करने के बाद जनता को सम्बोधित कर रहे थे।
शुभारंभ समारोह में रेल मंत्री और मुख्यमंत्री ने राजनांदगांव से नागपुर के बीच तीसरी रेल लाइन की आधारशिला रखी। इसे मिलाकर उन्होंने प्रदेशवासियों को 9 विभिन्न यात्री सुविधाओं की सौगात दी। रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु और मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने वीडियो लिंक के जरिये बटन दबाकर इन सुविधाओं का शुभारंभ किया। डॉ. रमन सिंह ने कहा – छत्तीसगढ़ में 160 साल के रेल्वे के इतिहास का आज यह स्वर्णिम दिन है, जब एक साथ इतनी सारी रेल सुविधाओं का शुभारंभ हो रहा है।
रेल मंत्री श्री प्रभु ने छत्तीसगढ़ के परम्परागत हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए ई-मार्केटिंग को प्रोत्साहित करने और महिला समूहों द्वारा तैयार भोजन ई-केटरिंग के जरिए रेल यात्रियों को उपलब्ध कराने की अपनी योजनाओं के बारे में भी बताया। रेल मंत्री और मुख्यमंत्री ने जिन यात्री सेवाओं की शुरूआत की उनमें रायपुर स्टेशन के गुढ़ियारी प्रवेश छोर पर दो एस्केलेटर एवं प्लेटफार्म नम्बर 2-3 और 5-6 पर लिफ्ट की सुविधा, बिलासपुर और दुर्ग स्टेशनों में हाई स्पीड वाई-फाई की सुविधा, डोंगरगढ़ स्टेशन पर नवनिर्मित फुट ओव्हर ब्रिज, दुर्ग स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 1, 2-3 तथा 4-5 में लिफ्ट का लोकार्पण शामिल हैं। इस अवसर पर दुर्ग स्टेशन से चलने वाली दुर्ग-निजामुद्दीन ‘हमसफर’ द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस की नई सेवा को भी हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया।
श्री सुरेश प्रभु ने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ में विकास की असीम संभावनाएं मौजूद है। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ तेजी से विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। यहां उपलब्ध खनिज सहित अन्य संसाधनों के दोहन का भरपूर लाभ छत्तीसगढ़वासियों को मिल सके, इस दिशा में रेलवे द्वारा ज्वाइंट वेंचर प्रोजेक्ट के जरिये विशेष कार्य योजना तैयार की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सन् 2009 से 2014 तक जहां छत्तीसगढ़ को रेल्वे से 311 करोड़ रूपए का वार्षिक बजट मिलता था, वहीं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा सन् 2014 से 2016 तक छत्तीसगढ़ में प्रतिवर्ष 1668 करोड़ रूपए रेल्वेे में निवेश किया गया, वहीं चालू सत्र के लिए 3676 करोड़ रूपए के निवेश का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मेक इन इण्डिया के सपने को साकार करने के लिए छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाना जरूरी है। श्री प्रभु ने बताया कि उनके कार्यकाल का तीसरा और छत्तीसगढ़ के पहले रेल सप्ताह का आयोजन रायपुर में किया जा रहा है। इससे पहले रेल सप्ताह का आयोजन आसाम और ओडिशा में किया गया है।
रेलमंत्री ने कहा छत्तीसगढ़ के परम्परागत ग्रामीण शिल्पियों को उनकी कलाकृतियों का बेहतर दाम मिल सके, इसके लिए रेल्वे की वेबसाइट में ई-मार्केटिंग के जरिये इन सामग्रियों की मार्केटिंग की जाएगी जिससे ये कलाकृतियां विदेशों तक पहंुच सकेंगी। इसी तरह यहां के महिला समूहों को ई-केटरिंग के जरिये जोड़ा जाएगा, जिससे महिला समूहों को बेहतर आमदनी होगी और यात्रियों को घर का बना खाना मिल सकेगा। श्री प्रभु ने कहा कि रेलवे द्वारा छत्तीसगढ़ के 7 प्रमुख स्टेशनों में एयर पोर्ट जैसी सुविधाओं का विकास किया जाएगा। ग्लोबल वार्मिंग से निपटने के लिए रेलवे ने रेल पटरियों के किनारे 5 करोड़ पौधे भी लगाने का निर्णय लिया है, जिसमेें छत्तीसगढ़ में दो करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। पानी के रीस्टोर के लिए राज्य सरकार के साथ मिलकर मनरेगा के तहत जल संरचनाओं का निर्माण किया जाएगा। इसी तरह रेलवे स्टेशनों से निकलने वाले कचरा के उचित प्रबंधन के लिए वहां के नगरीय निकाय के साथ मिलकर कार्य किया जाएगा। इन कार्यो से यहां के युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा – आज का दिन ऐतिहासिक है, जब प्रदेशवासियों को इतनी सारी रेल सुविधाओं की सौगात मिली है। उन्होंने कहा कि राजनांदगांव-नागपुर तीसरी लाइन के निर्माण से जहां रेलवे ट्रैफिक का दबाव कम होगा वहीं हिन्दुस्तान के अन्य राज्यों के साथ छत्तीसगढ़ की कनेक्टिविटी बढ़ेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि 160 साल में प्रदेश में 1290 किलोमीटर रेलवे लाइन का विस्तार किया गया है, वहीं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और रेलमंत्री श्री सुरेश प्रभु के नेतृत्व में आगामी 10 साल में छत्तीसगढ़ में 1300 किलोमीटर नई रेल लाइन के विस्तार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि छतीसगढ़ के चार बड़े प्रोजेक्टों को राज्य सरकार, रेलवे और बैंक के ज्वाइंट वेंचर से विकास किया जाएगा। किरन्दुल से कोरापुट तक चलने वाली ट्रेन में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त ऐसे पारदर्शी कोच लगाए गए हैं, जिससे लोग ट्रेन में बैठे-बैठे ही बाहर के प्राकृतिक मनोरम दृश्यों का आनंद ले सकें। मुख्यमंत्री ने कहा – छत्तीसगढ़ का बिलासपुर रेल्वे जोन रेल मंत्रालय को सर्वाधिक राजस्व देता है। उन्होंने रेलमंत्री से आग्रह किया कि इसे ध्यान मंे रखकर राज्य को और भी ज्यादा रेल सुविधाएं मिलनी चाहिए।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रमशीला साहू, रायपुर के लोकसभा सांसद श्री रमेश बैस, राज्यसभा सांसद सर्वश्री भूषण लाल जांगड़े और रामविचार नेताम तथा श्रीमती छाया वर्मा, राजनांदगांव के लोकसभा सांसद श्री अभिषेक सिंह, विधायक श्री श्रीचंद सुंदरानी, रेल्वे बोर्ड के अध्यक्ष श्री ए.के. मित्तल, वाणिज्य, उद्योग और खनिज संसाधन विभाग के सचिव श्री सुबोध सिंह, रेल्वे के महाप्रबंधक श्री एस.एस. सोईन सहित बड़ी संख्या में नागरिक, रेल्वे के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।