अधिवक्ताओं का प्रदर्शन, नहीं किया काम
रांची: बार काउंसिल अॉफ इंडिया (बीसीआइ) के निर्णय के आलोक में शुक्रवार को एडवोकेट्स एसोसिएशन, झारखंड हाइकोर्ट के सदस्यों ने द्वितीय सत्र में न्यायिक कार्य नहीं किया. इस दाैरान एसोसिएशन के नेतृत्व में अधिवक्ताअों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी हाइकोर्ट परिसर से नारेबाजी करते हुए अांबेडकर चाैक की अोर रवाना हुए.
डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष अधिवक्ताअों ने एडवोकेट्स एक्ट में प्रस्तावित संशोधन बिल की प्रतियां जलायीं. संशोधन के विरोध में अधिवक्ताअों के बीच हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया. बाद में एसोसिएशन के अध्यक्ष वरीय अधिवक्ता अनिल कुमार कश्यप के नेतृत्व में राज्यपाल डॉ द्राैपदी मुरमू को मांगों से संबंधित मेमोरेंडम साैंपा गया. मेमोरेंडम देनेवालों में महासचिव हेमंत सिकरवार, धीरज कुमार, डीके पाठक, निवेदिता, केके मिश्रा शामिल थे.
प्रदर्शन में बड़ी संख्या में अधिवक्ताअों ने हिस्सा लिया. उधर, झारखंड स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष राजीव रंजन, उपाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला सहित अन्य सदस्यों ने भी संशोधन का विरोध किया है.