आदर्श विवाह का गिरा पंडाल, बाल-बाल बची मंत्री रमशीला

आदर्श विवाह का गिरा पंडाल, बाल-बाल बची मंत्री रमशीला
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

धमतरी/नगरी. नगरी के श्रृंगी ऋषि खेल मैदान में रविवार को साहू समाज के सामूहिक विवाह के दौरान दोपहर 12 बजे तेज हवा से पंडाल गिर गया.

मंच का पंडाल सबसे पहले गिरा. तब मंच पर मौजूद महिला एवं बाल विकास मंत्री रमशीला साहू, सिहावा विधायक श्रवण मरकाम, पूर्व विधायक लेखराम साहू, साहू समाज के प्रदेशाध्यक्ष विपिन साहू, जिलाध्यक्ष दयाराम साहू समेत अन्य लोग बाल-बाल बचे. हादसे में 18 लोग घायल हो गए.

तेज हवा से पंडाल का एक हिस्सा गिरने से अफरा-तफरी मच गई, लोग भागने लगे. पंडाल में विवाह के लिए 51 जोड़े समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे. पंडाल गिरन से एक दुल्हन व एक दूल्हा समेत 18 लोग घायल हो गए. एक बच्चे और एक महिला की सिर में चोट लगी है.

घायलों को नगरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. हादसे के दौरान मंत्री रमशीला साहू व विधायक श्रवण मरकाम की गाड़ी पंडाल का रॉड गिरने से क्षतिग्रस्त हो गईं. दुर्घटना के बाद मंत्री, विधायक अन्य जनप्रतिनिधि व साहू समाज के पदाधिकारियों ने अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल लिया.

घटना के बाद पंडाल को व्यवस्थित करा आदर्श विवाह करवाया गया. हादसे के बाद कुछ जोड़े लौट गए थे. इस संबंध में साहू समाज के प्रदेशाध्यक्ष विपिन साहू का कहना है कि प्राकृतिक आपदा के कारण घटना हुई. पंडाल लगाने में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती गई.

ये हैं घायल

छेरकीन बाई (62) सेमरा, सुमन साहू (11) छिपली, यमुना निषाद (34) कोड़मुड़पारा, सुशीला साहू (53) सांकरा, मोहन साहू (65) नगरी, नीराबाई (34) पंडरीपानी, उर्मिला साहू (44) नगरी, सुलोचना मानिकपुरी (40) रानीगांव, कमला मानिकपुरी (70) रानीगांव, लताबाई साहू (36) अमाली, सुमिता साहू (15) नवागांव, पुष्पा साहू (5) अधारी नवागांव, कुंती साहू (45)सेमरा, राधिका साहू (23) सिहावा, महेश्वरी गुप्ता नगरी, अमृतबाई (45) मोदे, पनकीनबाई नेताम (25) सोनामगर, सरोज कुमार साहू (46) फरसियां.

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.