दुनिया के आकषर्ण का केंद्र बन गया है भारत : जेटली
वाशिंगटन: वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा है कि ‘प्रतिकूल परिस्थितियों में भी अच्छे आर्थिक प्रदर्शन की अपेक्षा कर रहा’ भारत इस समय दुनिया के लिए आकषर्ण का केंद्र बन गया है और यह आकषर्ण इससे इससे पहले कभी भी इतना आधिक नहीं था। पर जेटली ने साथ में यह भी कहा कि भारत की मौजूदा वृद्धि दर उसके अपने ही पैमाने पर पर्याप्त नहीं है।
जेटली एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ यहां अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष और विश्वबैंक की वाषिर्क बैठकों में भाग लेने आए है। उन्होंने यहां भारतीय संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि इस समय ‘दुनियाभर में भारत काफी चर्चा में है। हम इस समय पहले के किसी भी दौर से अधिक आकषर्ण का केंद्र है। इसको आपको स्वीकार करना होगा। लेकिन इसमें मेरी कुछ शर्तें हैं। भारत पहले से कहीं अधिक महत्वकांक्षी देश बन गया है। इसीलिए दुनिया के शेष भागों से तुलना करने पर, हम जरूर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन खुद के मानदंडों पर, हमारा मानना है कि यह पर्याप्त नहीं है।’
उन्होंने कहा, ‘हम अभी और भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि चीजें खराब हैं। बेकरार होना और अधीर होना इस बात की निशानी है कि हम अपना प्रदर्शन और अच्छा करना चाहते हैं।’