मैक्सवेल-अमला की तूफानी पारी से जीती पंजाब टीम
इंदौर: IPL 10 का जादू धीरे-धीरे सिर चढ़कर बोलने लगा है. मैच बेहद रोमांचक हो रहे हैं और स्टेडियम खचाखच भरे हुए दिख रहे हैं. इंदौर के होल्कर स्टेडियम में इस सीजन का 8वां खेला गया, जिसमें किंग्स इलेवन पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलरू को 8 विकेट से हरा दिया. आरसीबी की ओर से एबी डिविलियर्स की 9 छक्कों से सजी फिफ्टी की मदद से रखे गए 149 रनों के लक्ष्य को किंग्स इलेवन ने 14.3 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. हाशिम अमला (58 रन, 38 गेंद, 4 चौके, 3 छक्के) और ग्लेन मैक्सवेल (43 रन, 22 गेंद) नाबाद लौटे. अमला को 20 रन पर और मैक्सवेल को 13 रन पर जीवनदान मिला, जिसका दोनों ने खूब फायदा उठाया. पंजाब के दो विकेट मनन वोहरा 21 गेंदों में 34 रन (4 चौके, 1 छक्का) और अक्षर पटेल (9) के रूप में गिरे. आरसीबी से टाइमल मिल्स और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट लिया.
किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से मनन वोहरा और हाशिम अमला ने तेज शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 6 ओवर में 10.2 रन प्रति ओवर की दर से 62 रन ठोक दिए. इसके बाद अक्षर पटेल और अमला के बीच 16 रन जुड़े. फिर कप्तान ग्लेन मैक्सवेल आए और उन्होंने अमला का बखूबी साथ देते हुए तेज से रन बनाने शुरू कर दिए. अमला के साथ मैक्सवेल ने 72 रन नाबाद जोड़े और जिताकर लौटे. पंजाब ने 5.3 ओवर बाकी रहते ही 2 विकेट पर 150 रन बनाकर मैच पर कब्जा किया.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 148 रन बनाए. एबी डिविलियर्स (89 रन, 46 गेंद, 3 चौके, 9 छक्के) और स्टुअर्ट बिन्नी (18) नाबाद लौटे. एबी और बिन्नी के बीच 80 रन जुड़े. मनदीप सिंह (28) और डिविलियर्स के बीच चौथे विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी हुई. अंतिम के पांच ओवरों में 77 रन बने. पंजाब की ओर से वरुण आरोन ने 4 ओवर में 21 रन देकर दो विकेट लिए, जबकि स्पिनर अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 12 रन देकर एक विकेट लिया.