मुख्यमंत्री चौहान ग्राम अमोदा में नर्मदा की महाआरती में हुए शामिल
भोपाल :नमामि देवि नर्मदे- नर्मदा सेवा यात्रा के दौरान नरसिंहपुर जिले के नीमखेड़ा- हीरापुर के नजदीक अमोदा में नर्मदा तट पर जगतगुरू शंकराचार्य श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज के साथ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार की देर रात माँ नर्मदा की पूजा- अर्चना की और महाआरती में शामिल हुए। मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह भी उनके साथ थी। इस अवसर पर नर्मदाष्टक का सस्वर पाठ किया गया।
महाआरती में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह, सांसद श्री राव उदय प्रताप सिंह, सतना के सांसद श्री गणेश सिंह, अध्यक्ष राज्य महिला आयोग श्रीमती लता वानखेड़े, श्री अखिलेश्वरानंद, साध्वी प्रज्ञा भारती, मध्यप्रदेश खनिज निगम के अध्यक्ष श्री शिव चौबे, नरसिंहपुर जिले के विधायक श्री जालम सिंह पटैल, श्री गोविंद सिंह पटैल, श्री संजय शर्मा, डॉ. कैलाश जाटव, अपैक्स बैंक के पूर्व उपाध्यक्ष श्री कैलाश सोनी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संदीप पटेल एवं उपाध्यक्ष श्रीमती शीलादेवी ठाकुर, सहकारी बैंक के अध्यक्ष वीरेन्द्र फौजदार, डॉ. जितेन्द्र जामदार, जनअभियान परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री प्रदीप पांडे, पूर्व विधायक श्री शेखर चौधरी, श्री भैयाराम पटैल व श्री हाकम सिंह चढ़ार, श्री राजा कौशलेन्द्र सिंह जूदेव, स्वामी ऐश्वर्यानंद सरस्वती जी भुवनेश्वर, स्वामी बालक दास जी महाराज, साधु- संत और बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन मौजूद थे।