भगवान महावीर ने पूरे विश्व और समाज को दिया अहिंसा का मूल मंत्र- मुख्यमंत्री
रायपुर: मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज यहां महावीर जंयती के उपलक्ष्य में श्री जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी भवन में आयोजित भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव -2616 में शामिल हुए। उन्होंने इस कार्यक्रम में आयोजन समिति द्वारा लगाए गए सुपर स्पेशियलिटिी चिकित्सा शिविर में शामिल चिकित्सकों को सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मुख्य अतिथि की आंसदी से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा – महावीर जयंती के उपलक्ष्य में सकल जैन समाज द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में भगवान श्री महावीर के संदेशों को पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए सम्पूर्ण जैन समाज बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि भगवार महावीर ने अपना राजपाठ, सम्पूर्ण सुख-वैभव को त्याग कर सत्य की तलाश में जब वे निकले, और तपस्या कि तब उन्होंने निष्कर्ष निकाला कि समाज के बेहतरी और कल्याण के लिए एक ही मूल मंत्र सत्य और अहिंसा है। । इससे ही पूरे विश्व का कल्याण संभव है। हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने इसी अहिंसा को हथियार बनाकर देश को आजाद कराया। हमारे देश को स्वतंत्रता इसी अहिंसा से मिली, जिसे भगवान महावीर ने हमें दिया। हमें उनके बताए हुए रास्ते का अनुसरण करना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान महावीर ने समाज को संदेश दिया कि वीरता तलवार से और हिंसा से युध्द पर विजय पाने में नहीं होती, बल्कि अहिंसा के माध्यम से लोगों का ह्दय परिवर्तन करने में होती है। उन्होंने कहा कि पिछले 13 सालों से प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों को भोजन, आवासहीनों को आवास, और बीमार को इलाज की सुविधा दे रहे हैं। यह भगवान महावीर का आशीर्वाद है कि हम इन सारी योजनाओं का लाभ समाज के अतिंम व्यक्ति तक पहुंचा पा रहें हैं। उन्होंने जैन समाज को गरीब तबकों को कौशल उन्नयन में प्रमुख भूमिका निभाने का आव्हान भी किया। इस अवसर पर आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री राजेश मूणत, सीएसआईडीसी के अध्यक्ष श्री छगन मुन्दडा सहित जैन समाज के वरिष्ठ गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।