गायकवाड़ से एयर इंडिया ने प्रतिबंध हटाया अब कर सकेंगे हवाई सफर
नई दिल्ली :शिवसेना सांसद रविन्द्र गायकवाड़ से एयर इंडिया ने शुक्रवार को प्रतिबंध हटा लिया। इसके बावजूद उनकी मुसीबत खत्म नहीं हुई। पायलटों के एक वर्ग ने गायकवाड़ का विरोध करते हुए उड़ान भरने से साफ इनकार कर दिया है।
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय के एक लिखित आदेश के बाद प्रतिबंध हटाया गया है। प्रवक्ता बोले, एयर इंडिया यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि हमारे कर्मियों से मारपीट और बदसलूकी न की जाए।
दूसरी ओर, एयर इंडिया पायलटों की यूनियन ‘इंडिया कमर्शियल पायलट्स एसोसिएशन’ ने कहा है कि गायकवाड़ जब तक माफी नहीं मांगेंगे हम विरोध जारी रखेंगे। एसोसिएशन के महासचिव प्रवीण कीर्ति ने कहा कि हमारी मांग है कि रविन्द्र गायकवाड़ बिना शर्त माफी मांगें। उन्होंने कहा, जब तक वह हमारे कर्मी से माफी नहीं मांगते हम अपना पत्र वापस नहीं लेंगे।
स्वामी बोले जारी रहे बैन
इस मामले पर भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा की गायकवाड ने एयर इंडिया के अधिकारी पर चप्पल उठाया है यह किसी भी हालत में एक सांसद शोभा नहीं देता कि वह किसी के ऊपर चप्पल उठाए। स्वामी ने कहा की उनकी शिकायत हो सकती है कि एयर इंडिया के अधिकारी का बर्ताव ठीक नहीं रहा होगा, लेकिन किसी भी हालत में सांसद चप्पल उठाए यह नहीं हो सकता। उन्होंने कहा की जब तक गायकवाड सीधे तौर पर एयर इंडिया से माफ़ी नहीं मांगते हैं तब तक उनपर रोक जारी रहना चाहिए।