ड्रोन से कराएं सड़क निर्माण की जांच : नीतीश कुमार
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ग्रामीण कार्य विभाग की सड़कों के निर्माण की गुणवत्ता की जांच ड्रोन से कराने को कहा है. बुधवार को 1, अणे मार्ग में ग्रामीण कार्य विभाग की समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित की जाये. अगर सड़कों का समूह बनाकर टेंडर करते हैं, तो सड़कों की गुणवत्ता भी सुनिश्चित करेंगे.
सीएम ने कहा कि सड़कों की गुणवत्ता की जांच हो और ड्रोन के जरिये ग्रामीण सड़कों की गुणवत्ता की जांच की जाये. मुख्यमंत्री ने विभाग को बसावटों को जनसंख्या के आधार पर बांटने का भी निर्देश दिया है, ताकि सौ से ढाई सौ तक की आबादी वाले बसावटों की संख्या का पता चल सके. उन्होंने इसके लिए लक्ष्य के अनुरूप नीति बनाने और टेंडर प्रक्रिया में बनायी गयी आरक्षण नीति का पालन करने का भी निर्देश दिया. बैठक में ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, विकास आयुक्त शिशिर कुमार सिन्हा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अतीश चंद्रा, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह सहित ग्रामीण कार्य विभाग के वरीय अभियंता मौजूद थे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को ग्रामीण कार्य विभाग की समीक्षा की. समीक्षा में फोकस ग्रामीण टोला संपर्क योजना पर रहा. ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार ने बताया कि इस योजना के तहत 3977 किलोमीटर सड़क का निर्माण होगा. इससे 4643 टोलों को संपर्कता मिलेगी. योजना पर कुल 3536 करोड़ खर्च होगा. 2764 करोड़ सड़क निर्माण पर और 752 करोड़ जमीन लेने के मद में खर्च होगा. श्री कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सड़क निर्माण में गुणवत्ता पर जोर दिया है.