राष्ट्रपति रांची पहुंचे, आज रवींद्र भवन व हज हाउस का करेंगे शिलान्यास

राष्ट्रपति रांची पहुंचे, आज रवींद्र भवन व हज हाउस का करेंगे शिलान्यास
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail
रांची : राष्ट्रपति  प्रणब मुखर्जी एक अप्रैल की रात 8.05 बजे एयरफोर्स के विशेष विमान से  रांची पहुंचे. एयरपोर्ट पर राज्यपाल द्रौपदी मुरमू और मुख्यमंत्री रघुवर  दास ने बुके देकर उनका स्वागत किया. इसके बाद  राष्ट्रपति एयरपोर्ट के ओल्ड टर्मिनल  बिल्डिंग के वीवीआइपी गेट से राजभवन  के लिए निकले. उनके साथ 25 गाड़ियों  का काफिला था, इसमें कार्डियक  डिफिब्रिलेटर एंबुलेंस को भी शामिल किया गया  था.  राष्ट्रपति रात  8.25 बजे राजभवन पहुंचे. राष्ट्रपति यहां रात्रि विश्राम के बाद रविवार सुबह रांची के जयपाल स्टेडियम परिसर में बननेवाले रवींद्र भवन एवं कडरू  में बननेवाले हज हाउस का शिलान्यास करेंगे.
एयरपोर्ट से राजभवन तक थी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
राष्ट्रपति के आगमन को लेकर एयरपोर्ट से राजभवन  तक  जगह-जगह पुलिस बल को तैनात किया गया था.एयरपोर्ट से राजभवन तक जितनी भी सड़क किनारे  कट थी, सभी जगह बैरिकेडिंग लगा दी गयी थी. राष्ट्रपति के काफिले के गुजरने  से 10 मिनट पहले ही लोगों को रोड क्राॅस करने से रोक दिया गया था.  राष्ट्रपति का काफिला गुजरते ही बैरिकेडिंग खोल दी गयी.

इन योजनाओं का आज करेंगे शिलान्यास 
राष्ट्रपति दो अप्रैल को रांची व  देवघर में कई योजनाओं का शिलान्यास और उदघाटन करेंगे. वे रांची के पुराने  टाउन हॉल परिसर में रवींद्र भवन का शिलान्यास और हज हाउस का  अॉनलाइन शिलान्यास करेंगे. राष्ट्रपति  यहां से सीधे देवघर चल जायेंगे. वहां देवघर-बासुकीनाथ सोलर स्ट्रीट व  मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल का उदघाटन और सॉफ्टवेयर  टेक्नोलॉजी पार्क (एसटीपीआइ) व इएसआइ अस्पताल का शिलान्यास करेंगे.  देवघर में कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद  इसी दिन वह कहलगांव चले जायेंगे.
राज्यपाल का संतरी छूटा : राज्यपाल  के साथ रहनेवाला संतरी एयरपोर्ट पर ही छूट गया. कारेकड तेजी से आगे बढ़ता  चला गया. वह तेजी से दौड़ने लगे, तब एक अन्य वाहन रुका. उसमें वह सवार होकर  राजभवन पहुंचे.
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.