विराट कोहली ने द्रविड़, सहवाग, सचिन को पछाड़ा

विराट कोहली ने द्रविड़, सहवाग, सचिन को पछाड़ा
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

इंदौर :भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान विराट कोहली ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ इंदोर टेस्‍ट के पहले दिन शतक जड़ा। कोहली ने 184 गेंद में 100 रन पूरे किए। इस पारी के दौरान उन्‍होंने 10 चौके लगाए। टेस्‍ट क्रिकेट में कोहली का 13वां शतक है। लेकिन भारत में कोहली ने साढ़े तीन साल बाद शतक बनाया। वहीं कप्‍तान के रूप में भी कोहली का भारत में यह पहला टेस्ट शतक है। इस शतक से पहले कोहली ने मार्च 2013 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू पिच पर सेंचुरी मारी थी। इसके बाद उन्‍होंने आठ शतक बनाए और ये सभी विदेशों में बने हैं। इनमें एक दोहरा शतक भी शामिल है जो इसी साल वेस्‍ट इंडीज में बनाया था। वहीं सबसे तेज 13 शतक बनाने के मामले में कोहली ने सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़ और मोहम्‍मद अजहरुद्दीन जैसे दिग्‍गजों को पछाड़ दिया। कोहली ने केवल 47 टेस्‍ट में यह आंकड़ा हासिल कर लिया। भारतीय खिलाडि़यों में उनसे तेज यह कारनामा सुनील गावस्‍कर ने ही किया है।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.