रांची में बिक गये 3.90 करोड़ के बाइक-स्कूटर
रांची : सुप्रीम कोर्ट ने एक अप्रैल से बीएस-3 गाड़ियों की बिक्री पर रोक लगा दी है. 31 मार्च तक ही बीएस-3 गाड़ियों की बिक्री व रजिस्ट्रेशन होगा. एक अप्रैल से बीएस-3 गाड़ियों की बिक्री नहीं होगी. लिहाजा गुरुवार को झारखंड के ऑटो बाजार गुलजार रहा. झारखंड में कुल 3265 वाहन बिके. वहीं एक दिन में सिर्फ रांची में 780 से अधिक बाइक व स्कूटर बिक गये. लगभग 3.90 करोड़ रुपये की बिक्री हो गयी.
तकरीबन 12.82 करोड़ रुपये से अधिक के वाहन बिके. एक ओर कंपनियां आकर्षक स्कीम देकर जहां बीएस-3 मॉडलों के स्टॉक खत्म करने में जुटी हुई थी, वहीं आम ग्राहक इस ऑफर का फायदा उठाने में लगे थे. सुबह से ही वाहन डीलरों के यहां ग्राहकों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गयी थी. सबसे अधिक भीड़ हीरो मोटोकॉर्प व होंडा के शो रूमों में देखने को मिली. प्रेमसंस होंडा में दोपहर तीन बजे तक बीएस-3 मॉडल का स्टॉक खत्म हो चुके थे.