कैबिनेट में दैवेभो को नियमित जैसा वेतनमान देने का प्रस्ताव पारित
भोपाल. कैबिनेट की बैठक में दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों जैसा वेतनमान देने का प्रस्ताव पारित हो गया. 48 हजार कर्मचारियों को इसका फायदा होगा और अब दैवेभो स्थाईकर्मी कहलाएंगे. इसके साथ ही प्रदेश में 6200 पुलिसकर्मियों की भर्ती होगी. कटनी में लॉजिस्टिक हब बनाया जाएगा.
कैबिनेट में इस बार प्रदेश के अधिकारियों और कर्मचारियों को सातवां वेतनमान निर्णय नहीं हुआ. दैवेभो को नियमित कर्मचारियों की तहर वेतनमान देने पर सरकार पर 200 करोड़ रुपए का वित्तीन भार आएगा. कटनी में लॉजिस्टिक हब करीब 125 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा.