पान के पत्ते से करें देवी मां की पूजा

पान के पत्ते से करें देवी मां की पूजा
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

हिन्दू धर्म में भगवान की पूजा करते समय नियमों के पालन के साथ ही पूजा सामग्री का उपस्थित होना बेहद महत्वपूर्ण है. किसी भी शुभ कार्य से पहले या पूजा पाठ के दौरान पान के पत्ते के जरिये भगवान का नमन किया जाता है. हिन्दू मान्यताओं के मुताबिक पान के पत्ते में विभिन्न देवी-देवताओं का वास है. देवी मां को प्रसन्न करने के लिए भी पान का उपयोग होता है.

आइए जानते है पान के ऐसे कुछ उपाय जिनको अपनाकर आप सुख, समृध्दि और शांति पा सकते हैं.

1. घर के मंदिर में गाय के गोबर के उपले पर पान कपूर लौंग और इलायची के साथ कुछ मीठा डाल कर माँ को धूनी दिखाए.

2. किसी भी देवी मंदिर में जाकर अपनी गलतियों के लिए माफ़ी मांगे,और देवी माँ को मीठे पान का बीड़ा चढ़ाये.

1.रात के समय पान के पत्ते पर केसर रखे,और माता की मूर्ति के सामने बैठ कर मां दुर्गा स्रोत का पाठ करे.

2.सुबह के समय पांच पीपल के पत्ते और सात पान के साबुत पत्ते लेकर माँ बगलामुखी का ध्यान करते हुए घर की पूर्व दिशा की ओर बांध दे.

3.अगर किसी को नज़र लग गयी है तो पान में गुलाब की सात पंखुड़िया रख कर खिलाये,ऐसा करने से नज़र दोष दूर हो जाता है.

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.