ट्विन टावर का मलबा नहीं होगा बेकार, 10 किलोमीटर लंबी बनाई जा सकती है सड़क, जानें क्या है नोएडा अथॉरिटी की तैयारी
टि्वन टावर ढहाए जाने को आस-पास की एमराल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज सोसायटी खाली करवाई गई थी। रविवार देर शाम कुछ परिवार वापस लौटे थे। बाकी बड़ी संख्या में दोनों सोसायटी के लोग सोमवार को अपने फ्लैट में वापस लौटे। टि्वन टावर के पड़े मलबे का क्या किया जाए, इस पर मंथन शुरू हो गया है। जिला प्रशासन ने नोएडा अथॉरिटी को सुझाव भेजा है कि मलबे का इस्तेमाल करके सड़क बनाई जाए।
फोटो और समाचार साभार : नवभारत टाइम्स