संसदीय समिति ने ली ट्वीटर की खबर, डेटा सेफ्टी को लेकर लगाई फटकार, क्या है पूरा मामला?
Social Media Privacy Issues 2022: वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर इस समिति के अध्यक्ष हैं। समिति ने उनसे ट्विटर के पूर्व प्रमुख (सुरक्षा) पीटर जटको के उन आरोपों की रिपोर्ट के बारे में पूछताछ की, जिसमें कहा गया है कि कि माइक्रोब्लॉगिंग साइट ने जानबूझकर भारत सरकार को अपने एजेंट को कंपनी में नियुक्त करने की अनुमति दी, जहां उनकी पहुंच कंपनी के सिस्टम और यूजर्स के आंकड़ों तक थी।
फोटो और समाचार साभार : नवभारत टाइम्स