मुख्यमंत्री ने 972 करोड़ से ज्यादा लागत की 17 सड़कों के लिए ठेकेदारों को सौंपा कार्य आदेश

मुख्यमंत्री ने 972 करोड़ से ज्यादा लागत की 17 सड़कों के लिए ठेकेदारों को सौंपा कार्य आदेश
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रायपुर : मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज यहां छत्तीसगढ़ सड़क विकास निगम द्वारा आयोजित समारोह में निगम की 17 सड़कों के निर्माण के लिए ठेकेदारों (निर्माण एजेंसियों) को कार्य आदेश पत्रों का वितरण किया। इन सड़कों की लम्बाई लगभग 452 किलोमीटर होगी। इनके निर्माण में 972 करोड़ 32 लाख रूपए की लागत आएगी। उल्लेखनीय है कि इन्हें मिलाकर सड़क विकास निगम को 14 जिलों में 27 सड़कों के निर्माण के लिए 2400 करोड़ रूपए के कार्य स्वीकृत किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने आज के समारोह में कार्य आदेश वितरित करते हुए कहा – मैंने यह तय किया है कि सिर्फ उन्हीं सड़कों का भूमिपूजन करूंगा, जिनका कार्य आदेश (वर्क आर्डर) जारी हो चुका होगा। इसके लिए मैंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सड़कों और पुल-पुलियों के निर्माण कार्यों की प्रशासकीय मंजूरी के साथ ही उनका कार्य आदेश भी जारी कर दिया जाए।
डॉ. सिंह ने कहा – यह खुशी की बात है कि लोक निर्माण विभाग ने इसकी शुरूआत कर दी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आज जिन ठेकेदारों को वर्क आर्डर दिए गए हैं, वे सम्पूर्ण गुणवत्ता के साथ इन सड़कों का निर्माण समय-सीमा में पूर्ण करेंगे। डॉ. रमन सिंह ने कहा कि बस्तर और सरगुजा संभागों में लगभग दस हजार करोड़ रूपए की सड़कें लोक निर्माण विभाग द्वारा बनवायी जा रही हैं। नक्सल प्रभावित इलाकों में तमाम चुनौतियों के बावजूद लोक निर्माण विभाग सड़क नेटवर्क के विकास और विस्तार के लिए समर्पित होकर बेहतर काम कर रहा है। कार्य आदेश वितरण समारोह में लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत, विभाग के सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह और छत्तीसगढ़ सड़क विकास निगम के प्रबंध संचालक श्री अनिल राय भी इस मौके पर उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने विकास और नवीन अधोसंरचनाओं को एक दूसरे का पूरक बताया। उन्होंने कहा इसके मद्देनजर सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ के तेजी से विकास के लिए पुल-पुलियों सहित सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। इससे राज्य के सुदूर बस्तर से सरगुजा तक लोगों को सुगम यातायात की सुविधा मिलेेगी। उन्होंने विभाग द्वारा कार्य की शुरूआत के साथ ही वर्क आर्डर के वितरण की भी सराहना की और इसे निर्माण कार्यों में गति लाने के लिए महत्वपूर्ण बताया। लोक निर्माण मंत्री श्री मूणत ने समारोह में बताया कि सरकार द्वारा प्रदेश के चहंुमुखी विकास के लिए अधोसंरचना के निर्माण को प्राथमिकता दी गई है। इसके तहत ग्रामीण अंचल से शहरी क्षेत्र तक बेहतर आवागमन के लिए पुल-पुलियों और सड़कों का निर्माण तेजी से कराया जा रहा है। समारोह को लोक निर्माण विभाग के सचिव श्री सुबोध सिंह और छत्तीसगढ़ सड़क विकास निगम के प्रबंध संचालक श्री अनिल राय ने भी सम्बोधित किया।
मुख्यमंत्री ने आज के समारोह में जिन 17 सड़कों के लिए कार्यादेश पत्र सौंपा, उनमें से दुर्ग-धमधा-बेमेतरा की 33.14 किलोमीटर सड़क के निर्माण में 73 करोड़ 39 लाख रूपए, जांजगीर-पामगढ़ 23.60 किलोमीटर सड़क का निर्माण 51 करोड़ 57 लाख रूपए की लागत से किया जाएगा। कारेसरा-खम्हरिया-सिल्हाटी (कबीरधाम) 39.23 किलोमीटर सड़क 81 करोड़ 73 लाख रूपए की लागत से बनेगी। जी.ई. रोड से इन्दामारा-सुकुल दैहान- ठेलकाडीह (राजनांदगांव) 20.02 किलोमीटर सड़क का निर्माण 45 करोड़ 27 लाख रूपए, चिखली-पदुमतरा (राजनांदगांव) 15.89 किलोमीटर सड़क का निर्माण 33 करोड़ 85 लाख रूपए की लागत से किया जाएगा। ढारा-ठेलकाडीह (राजनांदगांव) 19.44 किलोमीटर सड़क 41 करोड़ 19 लाख रूपए की लागत से बनेगी। चौकी-चिल्हाटी-कोरचाटोला-महाराष्ट्र सीमा (राजनांदगांव) 22.21 किलोमीटर सड़क 49 करोड़ 79 लाख रूपए की लागत से, चिचोला-छुरिया-कल्लूबंजारी से महाराष्ट्र सीमा तक (राजनांदगांव) 25 किलोमीटर सड़क 49 करोड़ 82 लाख रूपए की लागत से और डोंगरगढ़-चिचोला (राजनांदगांव) 15.36 किलोमीटर सड़क 39 करोड़ 31 लाख रूपए की लागत से बनेगी।
इसी तरह सकरी-गनियारी-कोटा (बिलासपुर) 21.79 किलोमीटर सड़क 61 करोड़ 76 लाख रूपए की लागत से, अम्बिकापुर-केरता-जगन्नाथपुर-प्रतापपुर (सरगुजा और सूरजपुर) 40.50 किलोमीटर सड़क 63 करोड़ 21 लाख रूपए की लागत से, तारा-प्रेमनगर-रामानुजनगर (सूरजपुर) 50.24 किलोमीटर सड़क 104 करोड़ 48 लाख रूपए की लागत से और बरमकेला-सोहेला (रायगढ़) 31.94 किलोमीटर सड़क 70 करोड़ 94 लाख रूपए की लागत से बनाई जाएगी। पामगढ़-भिलौनी-ससहा-सोनसरी-जोंधरा-लाहौद (जांजगीर-चांपा, बिलासपुर और बलौदाबाजार) 31 किलोमीटर सड़क 61 करोड़ 22 लाख रूपए की लागत से, विश्रामपुर-दतिमा (सूरजपुर) 10 किलोमीटर सड़क 18 करोड़ 70 लाख रूपए की लागत से और घरघोड़ा-लैलूंगा (रायगढ़) 22.69 किलोमीटर सड़क 59 करोड़ 89 लाख रूपए की लागत से और बिरकोना-पिपरिया-मरका-चुंचरूंगपुर-दाढ़ी (कबीरधाम) 30.27 किलोमीटर सड़क 66 करोड़ 21 लाख रूपए की लागत से बनेगी।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.