सितंबर में पाकिस्‍तान का दौरा करेगी विश्‍व एकादश T20 टीम

सितंबर में पाकिस्‍तान का दौरा करेगी विश्‍व एकादश T20 टीम
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

कराची: विदेशी टीम को अपने यहां क्रिकेट खेलने के लिए लिए आमंत्रित करने की पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की मुहिम को बल मिला है.अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद :आईसीसी: टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए विश्व एकादश टीम को सितंबर में लाहौर भेजेगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के शीर्ष अधिकारी नजम सेठी ने इसकी पुष्टि की है. पीसीबी के कार्यकारी बोर्ड के प्रमुख सेठी ने ‘डेली गार्डियन’ में छपी इस खबर की पुष्टि की है कि विश्व एकादश 22 से 29 सितंबर के बीच लाहौर में खेलेगी. सेठी ने कहा, ‘यह खबर सही है कि विश्व एकादश पाकिस्तान का दौरा करेगी लेकिन कई चीजों पर अभी काम करना बाकी है जैसे मैचों की तारीख और दौरे का अंतिम कार्यक्रम. साथ ही नियम और शर्तें भी.’ सेठी ने कहा कि पीसीबी ने इस दौरे को लेकर अब तक गोपनीयता बरती थी क्योंकि उसे लाहौर में पाकिस्तान सुपर लीग के फाइनल के सफल आयोजन का इंतजार था.

उन्होंने कहा कि विश्व एकादश के दौरे को लेकर जल्द ही हम ही सारी प्रक्रिया को अंतिम रूप दे देंगे, लेकिन पीसीबी कुछ अन्य बोर्ड के संपर्क में भी है जिससे कि इस साल वे अपनी टीमें यहां भेजें.सेठी ने कहा, ‘मैं विस्तार में नहीं जाना चाहता लेकिन प्रयास किए जा रहे हैं और हमें उम्मीद है कि इस साल हमें पाकिस्तान में और अधिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट देखने को मिलेगा.’ पीसीबी ने कहा था कि वह इस साल पाकिस्तान में खेलने के लिए बांग्लादेश और श्रीलंका के संपर्क में है. पाकिस्तान को अक्‍टूबर में श्रीलंका की मेजबानी करनी है लेकिन इस तरह के संकेत हैं कि इस श्रृंखला का आयोजन यूएई में किया जा सकता है। पीसीबी, श्रीलंका बोर्ड को मनाने की कोशिश कर रहा है कि वे यह सीरीज पाकिस्तान में खेलें या कम से कम सीरीज के कुछ मैच पाकिस्तान में खेलें. पीसीबी के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि विश्व एकादश दौरा जाइल्स क्लार्क के प्रयासों से संभव हो पा रहा है जो पाकिस्तान क्रिकेट पर आईसीसी के विशेष कार्यबल के प्रमुख हैं.

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.