रविदास जयंती: PM मोदी जाएंगे करोलबाग के रविदास विश्राम धाम मंदिर, प्रियंका गांधी वाराणसी में टेकेंगी मत्था
पीएम मोदी ने संत कवि रविदास की जयंती से पहले मंगलवार को कहा कि रविदास ने जातिवाद और छुआछूत जैसी कुरीतियों को खत्म करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। वह आज भी हम सभी को प्रेरणा दे रहे हैं। मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने हर कदम और योजना में गुरु रविदास की भावना को आत्मसात किया है। प्रधानमंत्री ने सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए कहा, ”इस अवसर पर मुझे संत रविदास जी की पवित्र स्थली को लेकर कुछ बातें याद आ रही हैं। साल 2016 और 2019 में मुझे यहां मत्था टेकने और लंगर छकने का सौभाग्य मिला था। एक सांसद होने के नाते मैंने ये तय कर लिया था कि इस तीर्थस्थल के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। वाराणसी में उनकी स्मृति में निर्माण कार्य पूरी भव्यता के साथ चल रहा है।” पीएम मोदी वाराणसी से लोकसभा सदस्य हैं।
वाराणसी के रविदास मंदिर जाएंगी प्रियंकावहीं दूसरी ओर कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी पंजाब चुनाव से पहले बुधवार को वाराणसी के रविदास मंदिर में दर्शन करने का कार्यक्रम है। वाराणसी में स्थित यह मंदिर पंजाब के लोगों के बीच बड़ा पूजनीय है और राज्य में इसके बहुत बड़े अनुयायी हैं। यहां तक कि मुख्यमंत्री और भाजपा के अनुरोध पर राज्य के चुनाव को भी टाल दिया गया था। पंजाब में पहले 14 फरवरी को चुनाव होने थे, लेकिन को देखते हुए इसे 20 फरवरी तक के लिए टाल दिया गया। संत रविदास जयंती के मौके पर देर रात पंजाब के सीएम चरनजीत सिंह चन्नी वाराणसी में रविदास जन्मस्थली पहुंचेंगे। सुबह 5 बजे रविदास जन्मस्थली पर मत्था टेकने के बाद वह पंजाब लौट जाएंगे। उनके जाने के बाद राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, योगी आदित्यनाथ और आप के सांसद संजय सिंह रविदास मंदिर पहुंचेंगे।
पंजाब में अनुसूचित जाति के लगभग 32 प्रतिशत मतदाताप्रियंका गांधी का यह दौरा इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि पंजाब में 20 फरवरी को मतदान होना है और राज्य में अनुसूचित जाति के लगभग 32 प्रतिशत मतदाता हैं। कांग्रेस के पास दलित मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी हैं, जिनके चेहरे पर कांग्रेस चुनाव लड़ रही है। हालांकि, कांग्रेस का कहना है कि यह पहली बार नहीं है, जब वह मंदिर जा रही हैं।
फोटो और समाचार साभार : नवभारत टाइम्स