‘नोट के बदले वोट’ वाले बयान पर अखिलेश को चुनाव आयोग ने दिया नोटिस
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजनीति में बेबाक बयान दे रहे राजनेताओं पर चुनाव आयोग कड़ी निगरानी रखे हुए है। चुनाव आयोग द्वारा अब तक कई राजनेताओं को उनके बयानों के लिए नोटिस जारी किया गया है। इसी कड़ी में चुनाव आयोग ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को बड़बोलेपन की वजह से नोटिस थमा दिया है।
अखिलेश यादव ने मतदाताओं को लुभाने की कोशिश करते हुए यह कह दिया कि भले ही पैसे दूसरे दलों से ले लेना लेकिन, वोट साइकिल को ही देना। इसी मामले में आयोग ने अखिलेश यादव को नोटिस भेजकर 7 मार्च को शाम 5 बजे तक जवाब मांगा है।
अखिलेश ने कथित तौर पर यह बयान भदोही में एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान दिया था। बता दें कि एक जनसभा के दौरान उन्होंने कहा था, ‘मैंने सुना है मतदाताओं को पैसे दिए जा रहे हैं। मेरी सलाह है कि पैसे अपने पास रख लीजिए और साइकिल को वोट दे दीजिए।’
कई नेता दे चुके हैं ऐसे बयान
गौरतलब है कि अखिलेश से पहले भी कई नेता इस तरह के बयान दे चुके हैं। इससे पहले दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को इन्हीं तरह के बयानों के कारण चुनाव आयोग की फटकार का सामना करना पड़ा था। एक मामले में तो चुनाव आयोग ने केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने का आदेश दिया था। जबकि पर्रिकर को आयोग ने चेतावनी देकर छोड़ दिया था।