सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से पूछा- अबू सलेम की सजा पुर्तगाल सरकार को दिए अंडरटेकिंग के खिलाफ तो नहीं
सुप्रीम कोर्ट में सलेम की ओर से पेश वकील ने इस संदर्भ का हवाला दिया और कहा कि टाडा स्पेशल कोर्ट द्वारा सलेम को उम्रकैद की सजा देना भारत सरकार के अंडरटेकिंग के खिलाफ है। जिसमें भारत सरकार ने पुर्तगाल में अंडरटेकिंग दी थी कि सलेम को 25 साल से ज्यादा सजा नहीं होगी। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एसके कौल की अगुवाई वाली बेंच में सलेम के वकील ऋषि मल्होत्रा ने कहा कि टाडा अदालत ने सलेम को उम्रकैद की जो सजा दी है वह सरकार के अंडरटेकिंग के खिलाफ है।
साथ ही कहा कि टाडा कोर्ट ने कहा था कि वह सरकार के अंडरटेकिंग के लिए बाध्य नहीं है। साथ ही मल्होत्रा ने कहा कि सलेम को 2002 में कस्टडी में लिया गया था और भारत उसे 2005 में लाया गया। उसकी हिरासत की अवधि 2002 से काउंट किया जाना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने भारत सरकार, महाराष्ट्र सरकार और सीबीआई से चार हफ्ते में जवाब दाखिल करने को कहा है।
फोटो और समाचार साभार : नवभारत टाइम्स