प्रदेश के सिक्ख समुदाय ने वीर बाल दिवस की घोषणा पर प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया

प्रदेश के सिक्ख समुदाय ने वीर बाल दिवस की घोषणा पर प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रायपुर: राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन मंें छत्तीसगढ़ सिक्ख काउंसिल के अमरजीत सिंह छाबड़ा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने आभार पत्र सौंपा। पत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति आभार व्यक्त किया गया, जिन्होंने सिक्ख धर्म के दसवें गुरू श्री गुरू गोविंद सिंह के बेटों की शहादत के प्रति सम्मान स्वरूप 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाए जाने की हाल ही में घोषणा की है। छाबड़ा ने कहा कि इस घोषणा से सिक्ख समुदाय सहित देश की आने वाली पीढ़ी को सिक्खों के गौरवमयी इतिहास को जानने का अवसर मिलेगा। राज्यपाल ने कहा कि आपके ये विचार प्रधानमंत्री तक प्रेषित किए जाएंगे। उन्होंने सिक्ख समुदाय की दानशीलता की भावना की सराहना की और कहा कि कोविड काल में भी समुदाय ने जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे बढ़कर सहयोग किया।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.