20 साल बाद गुजरात में फिर उसी दिन भूकंप, जानमाल का नुकसान नहीं

20 साल बाद गुजरात में फिर उसी दिन भूकंप, जानमाल का नुकसान नहीं
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

अहमदाबाद: गुजरात के दक्षिण जिले वलसाड में बुधवार की दोपहर 3.2 तीव्रता का भूकंप () का झटका महसूस किया गया। कहीं से जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। भूकंपीय अनुसंधान संस्थान की वेबसाइट के अनुसार, भूकंप का केन्द्र वलसाड से करीब 46 किलोमीटर पूर्व-उत्तर-पूर्व में नौ किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप का झटका दोपहर 12:46 बजे महसूस हुआ। जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप के कारण कहीं से जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

गौरतलब है कि गुजरात में 2001 में आज ही के दिन 6.9 तीव्रता का भूकंप आया था जिसका केन्द्र कच्छ जिले का बचाउ था। इस भूकंप में करीब 13,800 लोगों की मौत हुई थी जबकि 1.67 लोग घायल हुए थे।

2001 में आज के ही दिन आई थी तबाहीगुजरात में 26 जनवरी को ही 20 साल पहले 2001 में भयंकर भूकंप आया था। इस भूकंप की वजह से 20 हजार से ज्‍यादा लोगों की जान चली गई थी और हजारों लोग घायल हुए थे। सैकड़ों लोग बेघर हो गए थे। भूकंप के झटके अहमदाबाद और अन्य शहरों में भी महसूस किए गए थे।लेकिन भुज में इसका सबसे ज्‍यादा असर था।

फोटो और समाचार साभार : नवभारत टाइम्स

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.