कालीकट एयरपोर्ट पर 170 लोगों की जान बचाने वाले CISF जवानों को जीवन रक्षा पदक

कालीकट एयरपोर्ट पर 170 लोगों की जान बचाने वाले CISF जवानों को जीवन रक्षा पदक
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

तिरुअनंतपुरम: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्‍या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 51 लोगों को पुरस्‍कार-2021 देने की घोषणा कर दी। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गई लिस्ट के मुताबिक, 6 व्यक्ति को सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक (Sarvottam Jeevan Raksha Padak), 16 लोगों को (Uttam Jeevan Raksha Padak) और 29 लोगों को जीवन रक्षा पदक (Jeevan Raksha Padak) से सम्मानित किया जाएगा। जीवन रक्षा पदक पुरस्‍कार केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के उन 17 जवानों को भी मिलेगा जिन्‍होंने कालीकट एयरपोर्ट पर 170 यात्रियों की जान बचाई थी।

जीवन रक्षा पदक?ये पुरस्कार साहसिक तरीके से जान बचाने के लिए दिया जाता है। यह अवॉर्ड उन्‍हें दिया जाता है, जो किसी को पानी में डूबने, आग लगने, प्राकृतिक घटनाओं और दूसरी घटनाओं से बचाने का साहसिक काम करते हैं। जीवन रक्षा पदक पुरस्कारों को किसी व्यक्ति को किसी की जान बचाने के सराहनीय कार्य के लिए दिया जाता है। पुरस्कार की तीन कैटेगरी हैं, जिसमें सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक, उत्तम जीवन रक्षा पदक और जीवन रक्षा पदक शामिल है।

उस दिन कालीकट में क्‍या हुआ था?7 अगस्‍त 2020 को दुबई से आ रहा एअर इंडिया एक्सप्रेस का विमान (IX-1344) केरल (Kerala) के कालीकट इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Calicut International Airport) पर फिसल गया। विमान में 191 यात्री सवार थे। हादसा होते ही सबसे पहले सीआईएसएफ के जवानों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर विमान में फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू किया। तक वहां मूसलाधार बारिश हो रही थी। ऑफ ड्यूटी सीआईएसएफ जवान भी फौरन अपने साथियों का हाथ बंटाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल हुए। बचाव अभियान में सीआईएसएफ, दमकल विभाग, जिला प्रशासन , पुलिस की टीम के अलावा एनडीआरएफ भी शामिल थी। जवानों ने 170 लोगों को जान बचाई थी। हादसे में 14 यात्रियों की मौत हो गई थी।

फोटो और समाचार साभार : नवभारत टाइम्स

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.