राहुल गांधी ने कहा- साइबर दुनिया में हिंदुत्ववादी नफरत फैलाते जा रहे हैं, डटकर मुकाबला करना है
नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने गुरुवार कहा कि हिंदुत्ववादी साइबर दुनिया में नफरत फैलाते जा रहे हैं जिसका डटकर मुकाबला करना है और देश को बचाना है। उन्होंने ट्वीट किया हिंदुत्ववादी अपनी नफरत साइबर दुनिया में फैलाते जा रहे हैं क्योंकि कायर सिर्फ छुपकर वार करते हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि हिम्मत होती तो सामने आते। इस नफरत का डटकर सामना करते रहना होगा- देश बचाना है। राहुल गांधी पिछले कुछ महीनों के दौरान कई मौकों पर हिंदू और हिंदुत्व में अंतर होने की बात कर चुके हैं।
पिछले दिनों उन्होंने जयपुर में कांग्रेस की ओर से महंगाई के मुद्दे पर आयोजित रैली में कहा था,देश की राजनीति में आज दो शब्दों की टक्कर है। दो अलग शब्दों की। इनके मतलब अलग हैं। एक शब्द हिंदू, दूसरा शब्द हिंदुत्ववादी। यह एक चीज नहीं है। ये दो अलग शब्द हैं। इनका मतलब बिलकुल अलग है। मैं हिंदू हूं, मगर हिंदुत्ववादी नहीं हूं।
फोटो और समाचार साभार : नवभारत टाइम्स