पीएम करेंगे राष्ट्रीय युवा महोत्सव का शुभारंभ, कोरोना के चलते ऑनलाइन होगा
नई दिल्लीकोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के मद्देनजर केंद्र ने राष्ट्रीय युवा महोत्सव के ऑनलाइन आयोजन का विकल्प चुना है। केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्रालय ने संक्रमण के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए 25वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन 12-13 जनवरी को ऑनलाइन मंच के जरिये करने का फैसला किया है। इससे पहले यह आयोजन 12-16 जनवरी को पुडुचेरी में प्रस्तावित था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जनवरी को महोत्सव का डिजिटल तरीके से उद्घाटन करने के साथ ही प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे।
महोत्सव से पहले केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार को ट्वीट किया, ‘मेरे युवा मित्रों, क्या आपके पास ऐसा कोई शानदार विचार है जिस पर आप चाहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी उसके बारे में बात करें? 12 जनवरी, 2022 को होने वाले 25वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव के प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन के लिए अपने विचारों को साझा करें।’
फोटो और समाचार साभार : नवभारत टाइम्स