दिल्‍ली में कोरोना के 1,313, महाराष्‍ट्र में 5,368 केस, ओमीक्रोन से देश में पहली मौत… बढ़ने लगी है टेंशन

दिल्‍ली में कोरोना के 1,313, महाराष्‍ट्र में 5,368 केस, ओमीक्रोन से देश में पहली मौत… बढ़ने लगी है टेंशन
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नई दिल्‍ली
देश में कोरोना से हालात दोबारा बेकाबू होते दिख रहे हैं। कई राज्‍यों में कोरोना के बढ़ते मामलों से टेंशन बढ़ गई है। वहीं, कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन से देश में पहली मौत भी दर्ज की गई है। जिस रफ्तार से केस बढ़ने शुरू हुए हैं, वह तीसरी लहर की आहट दे रहा है। इसके बारे में पहले ही एक्‍सपर्ट्स भविष्‍यवाणी कर चुके हैं।

राजधानी में गुरुवार को कोविड-19 के 1,313 नए मामले आए। ये 26 मई के बाद से सबसे ज्‍यादा मामले हैं। पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 1.73 फीसदी हो गया। वहीं, महाराष्‍ट्र में कोरोना के 5,368 नए केस दर्ज किए गए। बुधवार को यह आंकड़ा 1468 था। पिछले 24 घंटे में राज्‍य में 22 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। ऐक्टिव केस 18217 पर पहुंच गए हैं।

देश में
इसके अलावा महाराष्‍ट्र के ही पिंपरी चिंचवाड़ में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन से देश में पहली मौत दर्ज की गई है। खबरों के मुताबिक, यह मरीज 52 साल का था। हार्ट अटैक से इस शख्‍स की जान गई। यह हार्ट अटैक कोविड-19 की जटिलताओं के कारण आया।

वहीं, पश्चिम बंगाल की बात करें तो राज्‍य में कोविड-19 के 2,128 नए मामले आए हैं। 24 घंटे में इन्‍फेक्‍शन के मामले दोगुने हुए हैं। संक्रमण दर 5.47 फीसदी पहुंच गई है।

उधर, केरल में गुरुवार को कोविड-19 के 2,423 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 52,32,672 हो गई है। वहीं, संक्रमण से 164 और मौतों के बाद मृतक संख्या बढ़कर 47,441 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

केरल के स्वास्थ्य विभाग मुताबिक, राज्य में कोरोना से मौत के नए मामलों में 149 ऐसे मामले भी शामिल हैं जिन्हें किन्हीं कारणवश पूर्व में मृतक संख्या में नहीं जोड़ा गया था। इनमें से 15 मरीजों की मौत पिछले कुछ दिनों में हुई।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य के 14 जिलों में से एर्णाकुलम में सर्वाधिक 455 नए मामले सामने आए। इसके बाद तिरुवनंतपुरम में 416 जबकि कोझिकोड में कोरोना वायरस संक्रमण के 266 नए मामले दर्ज किए गए।

दूसरे राज्‍यों में भी तेजी से बढ़ रहे मामले
कर्नाटक में कोविड-19 के 707 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30,06,505 हो गई, जबकि तीन और रोगियों की मौत होने से मृतकों की तादाद 38,327 पर पहुंच गई। राज्य में पिछले कुछ दिनों के दौरान संक्रमण के नए मामलों में अचानक काफी बढ़ोतरी देखी जा रही है। इससे पहले बुधवार को राज्य में 566 जबकि मंगलवार को 356 नए मामले सामने आए थे।

आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 130 नए मामले सामने आए। इसके बाद कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,76,979 हो गई है। इस दौरान महामारी से एक और मरीज की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 14,493 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में 100 फीसदी पात्र लोग कोविड-19 रोधी टीके की कम से कम एक खुराक ले चुके हैं। अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के दो नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 55,336 हो गई। ।

तीसरी लहर की हो चुकी है भविष्‍यवाणी
दूसरी लहर में देश ने कोरोना का तांडव देखा है। तब डेल्‍टा वेरिएंट ने तबाही मचाई थी। यह वेरिएंट तेजी से फैला था। अप्रैल-मई में दूसरी लहर पीक पर पहुंच गई थी। वैक्‍सीनेशन की रफ्तार बढ़ने से कोरोना पर काफी हद तक अंकुश लगाने में मदद मिली थी। हालांकि, अब नए वेरिएंट से दोबारा टेंशन बढ़ गई है।

नेशनल कोविड-19 सुपरमॉडल कमिटी ने पर अनुमान जाहिर किया था। अगले साल की शुरुआत में इसके आने की आशंका जाह‍िर की गई थी। बताया गया था कि फरवरी में तीसरी लहर पीक पर होगी। हालांकि, यह भी कहा गया था कि तीसरी लहर दूसरी वेव जितनी खतरनाक नहीं होगी। इसके हल्‍के रहने के आसार हैं। जिस तरह से राज्‍यों में केस बढ़े हैं, उससे यह भविष्‍यवाणी सच साबित होती दिख रही है।

फोटो और समाचार साभार : नवभारत टाइम्स

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.