बेंगलुरू के बाद गुरुग्राम में भी कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का विरोध, कॉमेडी फेस्टिवल से हटाया गया
सेक्टर-68 के एरिया मॉल में होने जा रहे गुड़गांव कॉमेडी फेस्टिवल से स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को ड्रॉप कर दिया गया है। अभी तक उनके स्थान पर किसी का नाम भी फाइनल नहीं किया गया है। आयोजक कंपनी द ऐंटरटेनमेंट फैक्टरी की ओर से कहा गया है कि 19 दिसंबर को अब 3 की बजाय सिर्फ 2 एक्ट ही आयोजित किए जाएंगे।
द ऐंटरटेनमेंट फैक्टरी की ओर से सेक्टर-68 के एरिया मॉल में गुड़गांव कॉमेडी फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। 17 से 19 दिसंबर तक हर दिन 3 स्टैंडअप कॉमेडियन को शो में बुलाया गया था। जिसमें 19 दिसंबर को मुन्नवर फारुखी को भी आना था। लेकिन बीते दिनों मुनव्वर फारूकी के एक कॉमेडी शो पर हिन्दुओं की धार्मिक आस्था पर चोट करने का आरोप लगा था। इस आरोप में उन्हें जेल भी जाना पड़ा था।
गुड़गांव में उनके शो को देखते हुए बीजेपी हरियाणा आईटी सेल के प्रमुख अरुण यादव व उनके सहयोगी सुनील राव ने पुलिस को मामले की शिकायत दी। एसीपी अमन यादव को दी गई शिकायत में उन्होंने मांग रखी कि इस शो से मुनव्वर फारूकी को बैन किया जाए। वह यहां भी यदि अपनी कॉमेडी में कुछ विवादित टिप्पणी करेंगे तो इससे आपसी भाईचारे की भावना को खतरा पैदा हो सकता है। पुलिस की ओर से मामले में कोई सख्त कार्रवाई करने से पहले ही आयोजकों ने विवाद को देखते हुए ऐहतियात कदम उठाया गया है। द ऐंटरटेनमेंट फैक्टरी की ओर से मुबीन ने बताया कि मुन्नवर का नाम ड्रॉप कर दिया गया है।
फोटो और समाचार साभार : नवभारत टाइम्स