मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने की ईशनिंदा विरोधी कानून बनाने की मांग, जावेद अख्तर बोले- ये धर्मनिरपेक्ष देश है ऐसा कोई कानून नहीं हो सकता

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने की ईशनिंदा विरोधी कानून बनाने की मांग, जावेद अख्तर बोले- ये धर्मनिरपेक्ष देश है ऐसा कोई कानून नहीं हो सकता
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नयी दिल्लीऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (All India Muslim Personal LAW Board) की ओर से ईशनिंदा विरोधी कानून की मांग किए जाने के कुछ दिनों बाद शनिवार को गीतकार जावेत अख्तर (Jawed Akhtar) और अभिनेता नसीरुद्दीन शाम समेत कई बुद्धिजीवियों ने इस मांग का पुरजोर विरोध किया है। उन्होंने कहा है कि एक धर्मनिरपेक्ष देश में ईशनिंदा को अपराध ठहराने से संबंधित कोई कानून नहीं हो सकता।

पिछले दिनों पर्सनल लॉ बोर्ड ने कुछ शरारती तत्वों द्वारा पैगम्बर मोहम्मद का अपमान किए जाने की ओर सरकार का ध्यान खींचा था और कहा था कि ईशनिंदा के खिलाफ कानून होना चाहिए। ‘इंडियन मुस्लिम्स फॉर सेक्युलर डेमोक्रेसी’ (आईएमएसडी) की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ईशनिंदा विरोधी कानून की मांग करना असंवैधानिक है।

इस बयान पर अख्तर, शाह, अभिनेत्री शबाना आजमी, फिल्मकार आनंद पटवर्धन तथा कुछ अन्य लोगों के हस्ताक्षर हैं। बयान में कहा गया है कि यह संगठन इस सिद्धांत का पुरजोर समर्थन करता है कि एक धर्मनिरपेक्ष देश में ईशनिंदा को अपराध ठहराने का कोई कानून नहीं होना चाहिए।

फोटो और समाचार साभार : नवभारत टाइम्स

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.