'माफी मांगकर PM ने विनम्रता दिखाई… अहंकार नहीं', बेबाक बोले कैप्टन अमरिंदर सिंह

'माफी मांगकर PM ने विनम्रता दिखाई… अहंकार नहीं', बेबाक बोले कैप्टन अमरिंदर सिंह
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नई दिल्ली
प्रकाश पर्व के मौके पर पीएम मोदी की ओर से तीन कृषि कानूनों को वापस लेने के फैसला का पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने स्वागत किया है। हमारे सहयोगी चैनल टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘किसानों से माफी मांगकर पीएम मोदी अपनी विनम्रता दिखा रहे हैं, इसमें कोई अहंकार नहीं है।’ उन्होंने कहा पीएम मोदी के फैसले से किसानों में खुशी लहर दौड़ गई है।

कैप्टन के कहा किसान आंदोलन को सफल बनाने के लिए पंजाब, हरियाणा समेत कई अन्य राज्यों के किसानों ने काफी संघर्ष किया है। आज उनकी मेहनत और संघर्ष रंग लाया है। कैप्टन ने कहा गुरु नानक जयंती से पहले मोदी सरकार ने करतारपुर साहिब कॉरिडोर को एक बार फिर से खोलकर सिख श्रद्धालुओं को तोहफा दिया है। सिख संप्रदाय के लोगों में काफी खुशी है।

इससे पहले अमरिंदर सिंह ने कृषि कानूनों पर फैसले के लिए मोदी का शुक्रवार को आभार जताया। पूर्व मुख्यमंत्री के मीडिया सहयोगी ने उन्हें उद्धृत करते हुए ट्वीट किया, ‘पंजाब में हम सभी के लिए बहुत बड़ा दिन है। मैं इस विषय को केंद्र के समक्ष एक साल से अधिक समय से उठा रहा था और नरेंद्र मोदी जी तथा अमित शाह जी से मुलाकात कर उनसे हमारे अन्नदाता की आवाज सुनने का अनुरोध किया था। सचमुच में खुश हूं कि उन्होंने किसानों की सुनी और हमारी चिंताओं को समझा।’

उन्होंने कहा, ‘यह न सिर्फ किसानों के लिए एक बड़ी राहत के तौर पर आया है बल्कि इसने पंजाब की प्रगति का भी मार्ग प्रशस्त किया है। मैं किसानों के विकास के लिए भाजपा नीत केंद्र (सरकार) के साथ करीबी तौर पर काम करने के लिए उत्सुक हूं। मैं पंजाब के लोगों से वादा करता हूं कि मैं चैन से तब तक नहीं बैठूंगा जब तक कि मैं हर आंख से आंसू नहीं पोंछ देता। ’

फोटो और समाचार साभार : नवभारत टाइम्स

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.