पिस्टल तानकर चेंबर में ही जज साहब को पीटा, बिहार में थानेदार-दारोगा की गुंडई

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

मधुबनी
बिहार के मधुबनी जिले में थानेदार और दारोगा ने जज के चेंबर में घुसकर पिस्टल की नोंक पर उसके साथ मारपीट की। चेंबर से शोर की आवाज सुनकर वकील चेंबर की ओर दौड़े और जज साहब को थानेदार और दारोगा से मुक्त कराया। इसके बाद आक्रोशित वकीलों ने थानेदार औऱ दारोगा को कोर्ट परिसर में ही बंधक बना लिया।

इधर पटना उच्च न्यायालय ने एडीजे अविनाश कुमार पर हमले का स्वत: संज्ञान लेते हुए बिहार के DGP को 29 नवंबर को मामले की सुनवाई के दौरान मौज़ूद रहने का निर्देश दे दिया है। बता दें, मधुबनी के झंझारपुर कोर्ट में एडीजे प्रथम अविनाश कुमार अपने फैसलों के लिए मशहूर हैं। कुछ ही दिन पहले जज साहब ने एसपी पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि एसपी को कानून की जानकारी नहीं है और उन्हें ट्रेनिंग के लिए भेजने का आदेश दे दिया था।

लंच टाइम की घटना
दरअसल, एडीजे प्रथम अविनाश कुमार ने एक मामले में घोघरडीहा थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव को कोर्ट में हाजिर होने के लिए कहा था। आज दोपहर सवा दो बजे के करीब लंच टाइम हुआ था। जज साहब कोर्ट से उठकर अपने चेंबर में चले गए थे। तभी घोघरडीहा थानाध्यक्ष गोपाल कृष्ण यादव और उनके साथ सब-इंस्पेक्टर अभिमन्यु कुमार सिंह जज साहब के चेंबर में घुसे और गाली गलौच करते हुए मारपीट करने लगे। शोर सुनकर वकील चेंबर की ओर दौड़े।

गाली-गलौच करते हुए की एडीजी की पिटाई
झंझारपुर कोर्ट के वरीय अधिवक्ता और बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बलराम साहू और अरुण कुमार झा ने बताया कि जब वो लोग चेंबर में पहुंचे तो देखा कि एडीजे प्रथम अविनाश कुमार पर सर्विस रिवॉल्वर तान रखी है। दो पुलिस वाले गाली-गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट कर रहे हैं।दोनों पुलिस वालों की पहचान उनकी वर्दी पर लगी नेम प्लेट से हुई। इसमें एक एक घोघरडीहा थानाध्यक्ष गोपाल कृष्ण यादव और दूसरा सब-इंस्पेक्टर अभिमन्यु कुमार सिंह था।

पुलिसवाले बोल रहे थे- ‘तुमको हम एडीजे-फेडीजे नहीं मानते’ : वकील
चश्मदीद अधिवक्ता के मुताबिक, पुलिस वाले एडीजे को कह रहे थे कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हो गई कि तुम हमें बुलाते हो? तुम्हारा पावर सीज हो गया है। तुम बेवजह सबको परेशान करते रहते हो। तुमको हम एडीजे-फेडीजे नहीं मानते हैं।

फोटो और समाचार साभार : नवभारत टाइम्स

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.