डीयू में आज एबीवीपी का मार्च
नई दिल्ली : वामपंथी छात्र संगठनों के मंगलवार को निकाले गए मार्च के जवाब में एबीवीपी ऑर्ट फैकल्टी से बृहस्पतिवार को ‘सेव डीयू’ मार्च निकालेगी। मार्च दिल्ली विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन होते हुए खालसा कॉलेज, रामजस कॉलेज और फिर आर्ट फैकल्टी में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति के पास समाप्त होगा।
एबीवीपी के राष्ट्रीय मीडिया संयोजक साकेत बहुगुणा ने बताया कि यह मार्च केवल एबीवीपी का नहीं है |
बल्कि आम छात्रों का है। इसमें शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की संख्या अधिक होगी। मार्च में न केवल डीयू बल्कि जेएनयू व एनसीआर के शिक्षक व छात्र भी शामिल होंगे। उन्होंने खुद पर्चे बांटकर छात्रों से इस मार्च में शामिल होने की अपील की है। सोशल मीडिया पर भी अपील की जा रही है।
जेएनयू में संस्कृत अध्ययन केंद्र के प्रोफेसर हरेराम मिश्रा का कहना है कि कैंपस में देशविरोधी घटनाओं को अंजाम देने के लिए कुछ लोग तत्पर हैं। हम लोगों ने समय-समय पर उनका विरोध किया है और आगे भी करेंगे। हम डीयू में आयोजित होने वाले मार्च में शामिल होंगे और वामपंथी विचारधारा का विरोध करेंगे।