महंगाई अब डायन से भाजपाई हो गईःकांग्रेस
रायपुर। पेट्रोल डीजल पर वैट टैक्स घटाने की मांग कर रहे भाजपा नेताओं पर कांग्रेस ने कड़ा प्रहार किया प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि चोरी और सीनाजोरी वाली कहावत भाजपा नेताओं पर लागू होती है भाजपा नेता किस मुहँ से राज्य सरकार से वैट टैक्स घटाने की मांग कर रह है जबकि मोदी सरकार ने पेट्रोल डीजल में एक्ससाइज ड्यूटी में बेतहाशा मनमाना वृद्धि की है। यूपीए सरकार के दौरान पेट्रोल पर 9.48 रु एक्साइज ड्यूटी लगता था जिसे बढ़ाकर 32.90 रु एवं डीजल पर 3.56 रु. लगने वाली एक्साइज ड्यूटी को बढ़ाकर 31.80रु किया गया और लगभग 5रुअतिरिक्त सेस लगाया गया। जिसके कारण देश में महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई आम जनता की कमाई एक प्रकार से खत्म होने के कगार पर है ।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार और भाजपा के नेता अब तक पेट्रोल डीजल के महंगाई के लिए पूर्ववर्ती सरकार और अंतरराष्ट्रीय बाजार को जिम्मेदार बताकर आम जनता की आंखों में धूल झोंकने का प्रयास करते रहे।जबकि सच्चाई देश की जनता समझ रही थी कि पेट्रोल-डीजल के दामों के बढ़ोतरी के पीछे सिर्फ और सिर्फ भाजपा की केंद्र सरकार की गलत नीतियां जिम्मेदार हैं। यूपीए सरकार के समय 350 रु. में रसोई गैस मिलता था तब भाजपा के लिये महंगाई डायन थी अब 1000 रु से अधिक में मिल रहा है तब मंहगाई डायन नही बल्कि भाजपाई हो गई है।खाद के दाम दोगुने हो गए,खाद्य तेल जो 100 रु किलो के भीतर था वो अब 200 रु से ऊपर हो गया। देश में पेट्रोल डीजल रसोई गैस खाद्य सामग्री रेलवे टिकट प्लेटफार्म टिकट, दवाईयां, कपड़ा, स्टेशनरी, शक्कर, चायपत्ती, दाल, फल फू्रट, दूध, सब्जी- भाजी, पशुआहार, आलू- प्याज सहित जरूरी वस्तुओं के दामों में बढ़ोतरी के लिए सिर्फ मोदी भाजपा की सरकार की गलत नीतियां जिम्मेदार हैं।ऐसे में महंगाई जिसे भाजपा डायन बताती थी वह तो अब भाजपाई हो गई है क्योंकि मोदी सरकार के गलत नीतियों के चलते महंगाई बढ़ी है।