Petrol-Diesel पर जिन राज्यों ने नहीं कम किया टैक्स वहां भी 2 रुपये तक घटे भाव, जानिए फॉर्मूला
मोदी सरकार की तरफ से डीजल-पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद भाजपा शासित राज्यों के बीच वैट घटाने (vat reduced on diesel petrol) की होड़ लग गई है। अभी तक करीब 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने Petrol-Diesel पर वैट में कटौती की (list of states reduced vat) है, लेकिन 14 ऐसे राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हैं, जिन्होंने कोई कटौती नहीं की। दिलचस्प तथ्य यह है कि जिन राज्यों ने केंद्र के अनुरोध के बाद भी Petrol-Diesel पर वैट कम नहीं किया, वहां भी इसके भाव दो रुपये तक कम हो गए हैं।
यह भी पढ़ें:
दिल्ली में घटे केंद्र सरकार ने पेट्रोल के एक्साइज ड्यूटी में ₹5 की कटौती की थी जबकि दिल्ली में आज पेट्रोल 6.07 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है। इसी तरह डीजल के एक्साइज ड्यूटी में ₹10 की कटौती की गई थी लेकिन दिल्ली में डीजल ₹1.75 प्रति लीटर सस्ता हो गया है। राज्य सरकार में पेट्रोल डीजल पर वैट वसूलती है। वैट की दरें एक्साइज ड्यूटी लगने के बाद की कीमत पर लगाई जाती है।
वैट वसूलने का गणित
मतलब यह है कि पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी और बेस प्राइस के ऊपर वैट वसूला जाता है। दिल्ली में पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी ₹27.90 प्रति लीटर है। 3 नवंबर को एक्साइज ड्यूटी में कमी करने के बाद वेट के रेट में भी खुद कमी आ गई। पहले पेट्रोल पर केंद्र सरकार ₹32.90 रुपये एक्साइज लेती थी। जब एक्साइज ड्यूटी में कटौती हुई तो वैट भी कम वसूला जाने लगा। इस वजह से दिल्ली में पेट्रोल ₹1 प्रति लीटर सस्ता हो गया है।
में कमी
डीजल पर दिल्ली में 16.75 फीसदी वैट लगाया जाता है। जब केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में ₹10 की कमी कर दी तो डीजल के बेस प्राइस और एक्साइज ड्यूटी को जोड़ने के बाद 16.75 फीसदी वैट लगाते ही डीजल के भाव तकरीबन ₹1.75 अपने आप कम हो गए हैं। साल 2015 से पहले दिल्ली में और डीजल पर 12 फ़ीसदी वैट वसूला जाता था।
यह भी पढ़ें:
फोटो और समाचार साभार : नवभारत टाइम्स