तेजस्वी अभी सीख रहे सरकार चलाने की कला : लालू यादव

तेजस्वी अभी सीख रहे सरकार चलाने की कला : लालू यादव
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

पटना। बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही महागठबंधन की सरकार में सबकुछ ठीक चल रहा है, इस पर सस्पेंस गहराता जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि बिहार में जेडीयू के साथ सरकार में शामिल लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री के रुप में देखना चाहते हैं।

राबड़ी बोली, बिहार की जनता तेजस्वी को सीएम के रुप में देखना चाहती है

इस बात का पता बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के उस बयान से चल जाता है जिसमें उन्होंने कहा कि जनता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री के रुप में देखना चाहती है। राबड़ी देवी, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की मां हैं। हालांकि राबड़ी देवी के इस बयान के बाद विवाद गहराता, इस बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने शुक्रवार को इस मुद्दे पर अपना पक्ष रखा। उन्होंने मामला संभालते हुए कहा कि तेजस्वी यादव अभी सरकार चलाने की कला सीख रहे हैं।

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने छोटे बेटे को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा कि तेजस्वी अभी सरकार चलाने की कला सीख रहे हैं। हालांकि उनके बयान में कहीं न कहीं छिपी सच्चाई जरुर आ गई। उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार और हम अब बूढ़े हो चले हैं। ऐसे में हमारी जगह युवाओं को ही लेना है।
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने इशारों-इशारों में भले ही नीतीश कुमार को बूढ़ा कह दिया हो लेकिन उन्होंने तुरंत ही ये जरुर कहा कि वर्तमान में महागठबंधन के नेता नीतीश कुमार हैं। आरजेडी सुप्रीमो ने इस टिप्पणी के जरिए उस विवाद को भी सुलझाने की कोशिश की जो राबड़ी देवी के बयान से शुरू हुई थी |
बता दें कि बिहार में महागठबंधन की सरकार है जिसमें जेडीयू और आरजेडी के साथ कांग्रेस भी शामिल है। महागठबंधन की सरकार में आरजेडी के ज्यादा विधायक हैं, जबकि जेडीयू के विधायकों की संख्या कम होते हुए भी नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया गया है। आरजेडी विधायकों की ज्यादा संख्या के चलते बीच-बीच में आरजेडी नेताओं की ओर से उनकी पार्टी का सीएम बनाने की मांग सामने आती रहती है। हालांकि लालू यादव ने कहा कि उनके बयानों को ज्यादा तवज्जो देने की जरुरत नहीं है
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *