मुख्यमंत्री बघेल की बलौदाबाजार भाटापारा जिलें को सौगात: 182 करोड़ 41लाख रूपए से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन
बलौदाबाजार : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज जिले वासियों को 182 करोड़ 41 लाख 34 हजार रूपए के विकास कार्यों की सौगात दी। श्री बघेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के 34 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने की। मुख्यमंत्री श्री बघेल अपने मंत्रीमण्डल के साथ रायपुर निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बलौदाबाजार भाटापारा जिला पंचायत सभा कक्ष में आयोजित कार्यक्रम से जुड़े। जिसमें 133 करोड़ 21लाख 55 हजार रूपये के 13 कार्यों का भूमिपूजन तथा 49 करोड़ 19 लाख 79 हजार रूपये के 21 कार्यों का लोकार्पण शामिल है।जिन कार्यों का आज भूमिपूजन किया उनमें 1 पुल निर्माण,7 सड़क निर्माण तथा 5 भवनों के निर्माण कार्य शामिल है।
इसी प्रकार 1 पुल,4 सड़क 16 भवनों का लोकार्पण किया। इस दौरान बलौदाबाजार में छत्तीसगढ़ राज्य कृषक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा,पाठ्य पुस्तक निगम अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी,पूर्व विधायक जनक वर्मा,श्रम कल्याण बोर्ड के सदस्य सतीश अग्रवाल,जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा,जिला पंचायत उपाध्यक्ष सरिता ठाकुर,अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर,जनपद पंचायत अध्यक्ष योगेश सुमन वर्मा,नगर पालिका अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल,विद्याभूषण शुक्ल,रूपेश ठाकुर,सुनील महेश्वरी, धीरज वाजपेयी,अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता,जिला पंचायत सीईओ फरिहा आलम सिद्की,लोक निर्माण विभाग ईई टी सी वर्मा समेत अन्य जनप्रतिनिधि,संबंधित गावों के सरपंच एवं गणमान्य प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहें।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बलौदाबाजार भाटापारा जिले में लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित किये जाने वाले में सरसीवा से कोसीर पहुँच मार्ग चौड़ीकरण,मजबूतीकरण 7.50 किमी,पुल पुलिया सहित भिलगाव सलौनीकला गिरवानी मार्ग लंबाई 6सौ किमी का उन्नयन एवं नवीनीकरण, धाराशिव ओडान खरतोरा माग के 10 किमी (1/2 से 100) का उन्नयन एवं नवीनीकरण खोरसी खपरी खैदा रसेडा मार्ग लंबाई 9.87 किमी,पहदा से लिमाही पहुच मार्ग एव खोरसी नाला में पुल निर्माण मार्ग लंबाई 2.60 किमी रोहरा से दौरंगा मार्ग के किमी. 3/8(50 मीटर) से 4/2 बराबर 0.45 किमी में सीमेंट क्रंकीट मार्ग निर्माण, ढकुना से चकवाय मार्ग निर्माण लंबाई 12 किमी विकासखण्ड- कसडोल में कन्तरा नाला पर उच्चस्तरीय पुलमय पहुंच मार्ग निर्माण कार्य,शासकीय नवीन महाविद्यालय वटगन जिला बलौदाबाजार का भवन निर्माण,हायर सेकेण्डरी स्कूल कोसमसरा में 5 नग अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य,शासकीय आई.टी.आई. संस्था भवन पलारी एवं
पंजीयन विभाग के अंतर्गत 6 जिला पंजीयन एवं उप पंजीयन संयुक्त कार्यालय भवन का निर्माण अंतर्गत बलौदाबाजार में जिला एवं उप पंजीयक सयुक्त कार्यालय भवन का निर्माण,बलौदाबाजार में साहू समाज के सामाजिक भवन का निर्माण कार्य,
मड़कडी-परसाडीह मार्ग लंबाई 1.50 कि.मी.में सड़क निर्माण पुल-पुलिया सहित,ससहा से परसवानी मार्ग ल. 4 किलोमीटर 925 मीटर निर्माण कार्य पुल पुलिया सहित, टीला से बोरतरा मार्ग लंबाई 250 किमी,निर्माण कार्य पुल पुलिया,बोडतरा से सुरखी मार्ग ल 7 किमी में सड़क निर्माण पुल पुलिया सहित,अछोली खपरी मार्ग के खोरसी नाला पर उच्च स्तरीय पुलमय पहुँच मार्ग का निर्माण कार्य, इसी तरह विकासखंड पलारी के गितकेरा में हाई स्कूल भवन का निर्माण,ससहा में शा.उ.मा.वि.भवन का निर्माण तिल्दा में हाई स्कूल भवन का निर्माण,साहड़ा में हाई स्कूल भवन का निर्माण, विकासखण्ड कसडोल के सोनाखान में शा.उ.मा.वि.भवन का निर्माण,पुटपुरा में शा.उ.मा.वि.भवन का निर्माण, बोरसी में शा उ.मा.वि.भवन का निर्माण,पिसीद वि.ख. कसडोल में मिनी स्टेडियम/इण्डोर हॉल का निर्माण, ग्राम सर्वा कसडोल में मिनी स्टेडियम/इण्डोर हॉल का निर्माण, विकासखण्ड बलौदाबाजार के लटुवा में हाई स्कूल भवन का निर्माण, विकासखंड सिमगा के अंतर्गत खपराडीह में हाई स्कूल भवन का निर्माण,सुहेला में शा.उ.मा.वि.भवन का निर्माण, शिकारी केसली में उ.मा.वि.भवन का निर्माण,औरेठी में शाउमावि भवन का निर्माण बलौदाबाजार के रिसदा शास.उमावि भवन का निर्माण,विकासखण्ड भाटापारा के रामसागर पारा भाटापारा में शा.हाई स्कूल भवन का निर्माण कार्यो का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री बोले: कोरोना की दूसरी लहर का प्रभाव कम होते ही प्रदेश में विकास कार्यों की रफ्तार हुई तेज
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर का प्रभाव कम होते ही जून माह से प्रदेश में विकास-कार्यों की रफ्तार फिर तेज हो गई है। जून में ही वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से सभी जिलों में विभिन्न विभागों के कुल 8 हजार 188 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया गया था। इन कार्यों की कुल लागत 6 हजार 845 करोड़ रुपए थी। उन्होंने कहा कि घर-घर तक पेयजल पहुंचाने के लिए 238 करोड़ रुपए लागत की 658 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया था, जिस पर तेजी से काम जारी है। तब से लेकर अब तक लगातार और भी बहुत से नये कामों की शुरुआत हुई है, और पूर्ण हो चुके कामों का लोकार्पण भी लगातार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने बताया कि आज पूरे प्रदेश में लोक निर्माण विभाग के 332 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया गया हैं। इनमें सड़कों और भवन निर्माण से संबंधित 284 और पुल-पुलियों से संबंधित 48 काम हैं। इन कामों की कुल लागत 2708.83 करोड़ रुपए है। मुख्यमंत्री ने कहा सरकार छत्तीसगढ़ में सामाजिक क्षेत्र की योजनाओं की तरह ही निर्माण और जन-सुविधा विकास की योजनाओं पर भी तेजी से काम कर रही है। छत्तीसगढ़ सड़क एवं अधोसंरचना विकास निगम द्वारा 5225 करोड़ की लागत के 3900 किलोमीटर लंबी सड़कों एवं पुल-पुलिया के निर्माण का कार्य किया जाना है। इन कार्यों के लिये निगम को सहायता देने के लिए बजट में 150 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। एशियन डेवलपमेंट बैंक की सहायता से फेज-3 परियोजना में 826 किलोमीटर लंबाई के 24 मार्गों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। फेज-4 परियोजना के अंतर्गत 1275 किलोमीटर लंबाई के 31 मार्गों का सर्वेक्षण किया जा रहा है। इन परियोजनाओं के लिये बजट में 940 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
श्री बघेल ने बताया कि वर्ष 2021-22 के बजट में 12 नये रेलवे ओव्हर ब्रिज एवं अंडर ब्रिज तथा जवाहर सेतु योजना के अंतर्गत 151 नवीन मध्यम पुलों के निर्माण के लिये 102 करोड़ का प्रावधान किया गया है। 6 राज्य मार्ग,5 शहरी मार्ग, 20 मुख्य जिला मार्ग तथा 435 ग्रामीण मार्गों के निर्माण हेतु 310 करोड़ का प्रावधान किया गया है। नाबार्ड की ग्रामीण अधोसंरचना विकास निधि के अंतर्गत 119 ग्रामीण मार्गों के निर्माण हेतु 92 करोड़ का प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि नक्सल प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों को बेहतर आवागमन सुविधा देने के लिए स्वीकृत 312 कार्यों में तेजी से काम किया जा रहा है। 18 कार्य पूरे भी किए जा चुके हैं। आगामी चरण में 104 सड़क एवं 16 पुल निर्माण किया जाना है। योजना के लिये बजट में 12 करोड़ का प्रावधान रखा गया है। श्री बघेल ने कहा कि आज जिन कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया जा रहा है, उससे राज्य में सड़क नेटवर्क को और मजबूती मिलेगी। साथ ही जन सुविधाओं का विकास तेजी होगा।
मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना से आमजनों को मिलेगी बारहमासी आवागमन की सुविधा – मुख्यमंत्री श्री बघेल ने बताया कि जन सामान्य की सुविधा के लिए प्रदेश के सभी शासकीय भवनों, चिकित्सालयों, स्कूलों, कॉलेजों,पंचायत भवनों, आंगनवाड़ियों आदि को मुख्य मार्गों से बारहमासी सड़कों से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत 2262 कार्यों के लिए 266 करोड़ रुपए स्वीकृत भी कर दिए गए हैं। इनमें से 201 कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं। शेष प्रगति पर हैं।
गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के सपनों का साकार कर रहें मुख्यमंत्री पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि जिलें में लगातार विकास कार्यों को स्वीकृति मिल रही है। विकास कार्यो के अनरूप हम गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के सपनों का साकार करनें में लगें हुए। मुख्यमंत्री जी ने जिस तत्परता से कार्य को प्राथमिकता प्रदान कर रहें है वह बेहद सरहानीय है।