भारतीय संचार उपग्रह जीसैट-18 का फ्रेंच गुयाना से सफल प्रक्षेपण
कोरू: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) द्वारा निर्मित संचार उपग्रह जीसैट-18 का गुरुवार तड़के फ्रेंच गुयाना के कोरू अंतरिक्ष केंद्र से सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया गया।
3,404 किलोग्राम वजन वाले इस उपग्रह का प्रक्षेपण भारतीय समयानुसार गुरुवार तड़के करीब दो बजे किया गया। इसका प्रक्षेपण अंतरराष्ट्रीय एजेंसी एरियन स्पेस के एरियन 5 उपग्रह प्रक्षेपण यान से किया गया।
वीए 231 नामक इस मिशन में जीसैट-18 के साथ ऑस्ट्रेलियाई उपग्रह स्काई मस्टर-2 को भी सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया गया। प्रक्षेपण के तकरीबन 32 मिनट बाद जीसैट-18 को उसकी लक्षित भूस्थैतिक कक्षा में स्थापित कर दिया गया।
जीसैट-18 की अनुमानित परिचालन आयु 15 साल है। यह सी-बैंड, विस्तृत सी-बैंड तथा कू-बैंड पर सेवाएं देगा।